Uttarakhand

खुद को स्वीट शाॅप का मालिक बताकर ज्वैलर्स से ठगी करने वाले शातिर बदमाश को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून। दिनांक 27/01/2020 को वादी विनोद चौहान पुत्र धन सिंह चौहान, मैनेजर कावेरी ज्वैलर्स बल्लूपुर, थाना कैण्ट, देहरादून ने कण्ट्रोल रूम को सूचना दी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने ज्वैलरी शोरूम के मोबाईल नम्बर पर फोन कर स्वयं को नाथू स्वीट शॉप चकराता रोड, दे0दून का मालिक बताते हुए एक गोल्ड चैन को शादी प्रोग्राम मे गिफ्ट करना बताकर चेन को नाथू स्वीफ्ट शॉप के पास मंगाकर पेमेन्ट देने की बात कही गई । ज्वैलरी शोरूम के मैनेजर द्वारा विश्वास मे आकर अपने कर्मचारी को सोने की चैन लेकर नाथू स्वीट शॉप के बाहर भेजा, जहॉ पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा कर्मचारी से चैन ठगी कर फरार हो गया । उक्त घटना के संबंध में तत्काल थाना बसंत विहार पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियोग के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष बसंत विहार द्वारा चौकी प्रभारी इन्दिरानगर के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित की गई । गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास के अलग-अलग स्थानो से सीसीटीवी फुटेजो का गहनता से विश्लेषण करते हुए सर्विलांस सेल की सहायता से लाभप्रद सूचना प्राप्त की गई तथा सन्दिग्ध व्यक्तियो की पहचान कावेरी ज्वैलरी शोरूम के कर्मचारियों से कराई गई तो एक सन्दिग्ध व्यक्ति ठगी कर कार मे बैठकर जाता हुआ दिखाई दिया । उक्त कार को ट्रैस करते हुए कार स्वामी की जानकारी प्राप्त कर पहचान करने हेतु मुखबिर तन्त्र को सक्रिय किया गया तो  उक्त कार  मालिक का पता जंगपुरा क्षेत्र, दक्षिण दिल्ली ज्ञात हुआ।  इस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त सम्भावित स्थानो पर दबिश दी गई तो  पता चला कि उक्त व्यक्ति फिर से देहरादून मे जाकर घटना को दोहराने वाला है । जिस पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर उनकी सूचना पर दिनांक 01/02/20 को उक्त शातिर नटवरलाल को बसन्त विहार क्षेत्र से कार सहित गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ठगी की चैन बरामद की गई ।

पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि वह मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला है व 10 वी पास है तथा लोगो को अपनी बातो मे उलझाकर उनसे ठगी करने मे माहिर है । काफी समय से कर्जे मे होने के कारण दिल्ली मे गाडी चलाने का काम करता है । बॉलीवुड की नटवरलाल की फिल्मो को देखकर काफी समय से ठगी करने का प्रयास कर रहा था । दिनांक 27/01/2020 को दिल्ली से बुकिंग की सवारी लेकर अपनी स्वीफ्ट कार से देहरादून आया था । नाथू स्वीट शॉप व कावेरी ज्वैलर्स प्रतिष्ठित शॉप आमने-सामने लगे होने के कारण अभियुक्त ने उक्त स्थान पर ठगी करने की योजना बनाई। नाथू स्वीट शॉप के पास स्थित फूल बेचने वाले को बातो मे उलझाकर उससे मोबाईल मांगकर कावेरी ज्वैलर्स के नम्बर पर फोन कर गोल्ड चेन का ऑर्डर देकर नाथू स्वीट शॉप के बाहर मंगवाया । गोल्ड चेन लेकर आये कर्मचारी को नवीन फर्नीचर से पेमेन्ट लेने हेतु बताकर गोल्ड चैन लेकर फरार हो गया ।
पुलिस को आरोपी के पास से निम्न चीजें बरामद हुईः-
1- कावेरी ज्वैलर्स से ठगी गई गोल्ड चैन (कुल वजन 13 ग्राम, कीमत लगभग 55 हजार)
2- घटना मे प्रयुक्त की गई स्वीफ्ट कार DL 8C NB 5203

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button