News UpdateUttarakhandजन संवाद
खेलनी होगी धुआंधार पारी
उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री ने कार्यभार संभाल लिया है। राजनीतिक पारी का कुछ ही समय शेष है इसलिये मैदान में नाईट वॉचमैन नही धुआंधार बल्लेबाज चाहिए जो इस पारी के अंत को विजयी बना सके। न सोचने का समय है न किसी को मनाने का और जीत का सारा बोझ कप्तान पर है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी युवा और योग्य राजनीतिज्ञ है। उनमें कुछ कर गुजरने की तमाम योग्यताएं मौजूद है साथ ही एक अमूल्य अवसर। ध्यान हटा नही की सब किये कराये पर पानी फिर जाएगा। मंत्री मंडल की भी कमोवेश यही स्थिति है। अभी तक क्या हुआ अब इसके मूल्यांकन की नही बल्कि बचे समय मे खोई बाजी जीत लेने के लिये करो या मरो की स्थिति है। इस समय किसी प्रकार की नाराजगी अथवा शिथिलता पूरे जहाज के लिये खतरा बन सकती है और ध्यान रहे कोई जहाज से कूदकर अपने को सुरक्षित महसूस न करे। जनता जागरूक है आंख बंद कर पीछे पीछे नही चलेगी इसलिये जनता को चलाने का खेल आत्मघाती होंने में देर नही लगेगी।
सत्तारूढ़ पार्टी भी एक अनुशासित और समर्पित कैडर से युक्त है यदि कैडर का मनोबल बना रहा तो लक्ष्य इतना मुश्किल भी नही है। सबकी निगाहें परीक्षा लेने की आतुर दिखाई देती हैं। आगे आगे देखिए होता है क्या।
देश हित में हमारी शुभकामनाये।
लेखकः-ललित मोहन शर्मा
चेयरमैन
बिल्ड इंडिया फोरम
देहरादून