AdministrationEducationNews UpdateSportsUttarakhand

केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 हुई संपन्न

देहरादून। केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में 52वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 के अंतिम दिन निर्णायक मैच खेले गए|  फुटबॉल बालिका वर्ग (17) तथा वर्ग (14) में के.वि.आईएमए ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और स्वर्ण पदक जीता ।
फुटबॉल बालिका वर्ग(17) के निर्णायक मुकाबले में केवि आईएमए ने केवि बीरपुर पर 5-0 से एकतरफ़ा शानदार जीत हासिल की।
 बालिका वर्ग (17) बास्केटबॉल में तृतीय स्थान के लिए के.वि.आईएमए और के.वि हल्द्वानी 2 के बीच मुकाबला हुआ इसमें के.वि.आईएमए 12-7 से विजयी रहा तथा कांस्य पदक जीता।
     फाइनल मैच में केंद्रीय विद्यालय, हल्द्वानी1 तथा केंद्रीय विद्यालय, आईटीबीपी1 के बीच मुकाबला हुआ। केवि आईटीबीपी1 ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 28-4 के बड़े अंतर से जीत हासिल कर स्वर्ण पदक जीता।
      बास्केटबॉल अंडर -14 बालिका वर्ग में केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी2 प्रथम स्थान पर रहा|
      अंडर -14 बालिका वर्ग में केवि आईएमए ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता।
      संभाग के अन्य विद्यालयों में संपन्न अन्य खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी केवि आईएमए ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। फुटबॉल बालक वर्ग (14) एवं (17) में स्वर्ण पदक तथा शतरंज में भूमिका गुप्ता ने कांस्य पदक प्राप्त किया।  ये सभी विजयी टीमें केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित आगामी सुब्रतो कप प्रतियोगिता में खेलेंगी और देहरादून संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगी।
     पुरस्कार वितरण समारोह में  माम चन्द, प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय आई.एम.ए. देहरादून ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल गीता मिश्रा, नामित अध्यक्ष, विद्यालय प्रबन्धन समिति को हरीतिमा का प्रतीक पौधा भेंट कर उनका अभिनन्दन किया तथा विद्यालय की छात्राओं ने मनमोहक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। तीन दिवसीय अनुभवों को साझा करते हुए प्रतिभागी विद्यार्थियों, अनुरक्षकों तथा खेल विशेषज्ञों ने विद्यालय द्वारा की गई व्यवस्थाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की|
      पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल गीता मिश्रा नामित अध्यक्ष, विद्यालय प्रबन्धन समिति  ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया|
      फुटबॉल बालिका वर्ग अंडर -17 में के.वि.आईएमए की खिलाड़ी ‘आशना रावत’ को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब मिला।
       बास्केटबॉल बालिका वर्ग अंडर- 14  में केवि आईटीबीपी से ‘गरिमा’ को तथा अंडर -17 में ‘वंशिका’ को बेस्ट प्लेयर चुना गया।
खिलाड़ियों के उत्तम प्रदर्शन के आधार पर देहरादून संभाग की राष्ट्रीय बास्केटबॉल टीम का चयन किया गया। खेल प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त सबसे अनुशासित टीम हेतु के.वि. हरिद्वार तथा स्वच्छता हेतु के.वि. काशीपुर को श्रेष्ठ टीम का पुरस्कार मिला।
      मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को बधाई तथा शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि खेल हमें साहसी और जुझारू बनाते हैं। मुख्य अतिथि महोदया ने संभागीय खेल प्रतियोगिताओं के समापन की घोषणा की।  कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन श्रीमती मोनिका आर्य एवं श्रीमती रजनी सिंह ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button