Politics

केंद्रीय मंत्री गौड़ा ने कहा- कर्नाटक सरकार गिरती है तो भाजपा देगी विकल्प

बेंगलुरु। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता डीवी सदानंद गौड़ा ने सोमवार को कहा कि अगर कर्नाटक में जदएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार खुद से गिरती है तो सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते भाजपा विकल्प खोजेगी। उन्होंने दावा किया कि विकास के रास्ते में राजनीति बाधा नहीं बनेगी। गौड़ा ने कहा कि मोदी सरकार में शामिल कर्नाटक के मंत्री राज्य के हित के लिए काम करेंगे। उन्होंने इन आरोपों को भी खारिज किया कि भाजपा गठबंधन सरकार गिराने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राज्य सरकार को गिराने के लिए कोई काम नहीं करेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी द्वारा शुरू किए गए ‘ग्राम वस्तव्य’ यानी गांव में ठहरने के कार्यक्रम को भी नौटंकी बताया और कहा कि गठबंधन की गहराती दरार से ध्यान हटाने के लिए वो ऐसा कर रहे हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने मंगलवार को अपनी पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई है। यह बैठक ऐसे समय में बुलाई गई है जब कांग्रेस सदस्यों के विरोध को देखते हुए मंत्रिमंडल में विस्तार या फेरबदल की अटकलें लगाई जा रही हैं। जदएस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि बैठक में मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम, लोकसभा चुनाव और स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर चर्चा की जाएगी। बता दें कि स्थानीय निकाय चुनाव में जदएस तीसरे स्थान पर चली गई है। कांग्रेस पहले और भाजपा दूसरे स्थान पर है। 63 शहरी निकायों के 1,361 सीटों के लिए कराए चुनाव में कांग्रेस को 562, भाजपा को 406 और जदएस को 202 सीटें मिली हैं।

पीएम से भारत रत्न के लिए शिवकुमार स्वामी के नाम की सिफारिश करने का अनुरोध  मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत रत्न के लिए लिंगायत समुदाय के प्रमुख सिद्धगंगा मठ के दिवंगत महंत शिवकुमार स्वामीजी के नाम की सिफारिश करने का अनुरोध किया है। स्वामीजी का 111 साल की उम्र में इसी साल 21 जनवरी को निधन हो गया था। कुमारस्वामी ने कहा कि आम लोगों से लेकर राजनीतिक दलों और शैक्षणिक संस्थाओं की तरफ से स्वामीजी को भारत रत्न देने की मांग की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button