Uncategorized
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का जन्मदिवस कार्यकर्ताओं द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया
देहरादून। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के जन्म दिवस के अवसर पर देहरादून महानगर में कई स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान में रखते कार्यकर्ताओं द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया इस अवसर पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल में रक्तदान शिविर का उद्धघाटन कर कोरोनाकाल मे सराहनीय कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र भी वितरित किये। डॉ निशंक के जन्मदिन को विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे उत्साह के साथ बिभिन्न स्वरूपों में मनाया गया। इस दौरान कहीं पर बच्चों ने काव्य पाठ, तो कहीं पर स्पर्श गंगा अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं ने मां गंगा की सफाई करते हुए डॉ निशंक के शतायु /दिर्घायु होने की कामना की व कहीं पर कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया ।इस दौरान धर्मपुर विधानसभा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर डॉ निशंक का जन्म दिवस मनाया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत जी उपस्थित रहे । इस अवसर पर श्री बंशीधर भगत ने डॉ निशंक को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए शतायु की कामना करते हुए कहा डॉ निशंक आज पूरे देश की शिक्षा व्यवस्था को बहुत ही शानदार तरिके से संभाले हैं . उन्होंने कहा कि डॉ निशंक ने पूरे देश व दुनिया मे अपने अछे साहित्य रचनाओं व अछे कार्यों के लिए जाने जाते हैं उनके मुख्यमंत्री रहते हुए भी प्रदेश का चहुमुखी विकास हुआ है। उत्तराखंड सदैव आमजन से जुड़े रहे हैं। उनका केन्द्री मंत्री होने के बावजूद प्रदेश के प्रत्येक कार्यकर्ता से संवाद रहता है । इस दौरान श्री बंशीधर भगत ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए ।
इस इस दौरान सभी दानदाताओं ने मिलकर माननीय केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की उम्र के बराबर 60 यूनिट रक्त देकर रक्तदान शिविर को सफल बनाया।
माननीय रमेश पोखरियाल निशंक जी के जन्मदिवस के अवसर पर पुलिस मार्डन स्कूल रोशनाबाद में डॉ निशंक की कविताओं पर आधारित एक काव्य गायन का आयोजन किया गया। इस आयोजन को निशंक की काव्य गंगा नाम दिया गया। इस आयोजन में जूनियर हाईस्कूल के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए डॉ. निशंक की कविताओं का वाचन कर अपने ही भावों से उन्हे जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस आयोजन की सायोंजिका रीता चमोलीं ने बताया कि स्पर्श गंगा के प्रणेता, साहित्यकार एवं राजनेता निशंक ने बालपन से ही राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत गीत और कविताएं रचकर राष्ट्र का सम्मान बढ़ाया है। निशंक जी को हिंदी साहित्य से अथाह प्रेम है , उनमें मातृभूमि के लिए कुछ भी कर गुजरने की छटपटाहट पर हम सभी को गर्व है, उनके रचे देशभक्ति के गीत जनमानस मे राष्ट्रप्रेम की भावना भरते हुए राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करते है वही आज स्पर्श गंगा परिवार द्वारा स्पर्श गंगा के प्रणेता डॉ रमेश पोखरियाल निशंक जी के जन्मदिन के अवसर पर पूरी लोकसभा हरिद्वार में 25000 फलदार छायादार और औषधीय वृक्ष लगाने के संकल्प के साथ वृक्षारोपण कार्य शुभारंभ किया गया। वृक्षारोपण का शुभारंभ सीआईएसफ भेल परिसर हरिद्वार से किया गया। सीआईएसफ के कमांडेंट टी एस रावत के सानिध्य में सीआईएसफ परिसर में सीआईएसफ जवानों के साथ मिलकर 51 छायादार वृक्ष लगाए गए। सीआईएसफ कमांडेंट टी एस रावत ने डॉ निशंक को जन्मदिन की बधाई दी और स्पर्श गंगा के इस अभियान की सराहना की। मुख्य अतिथि रहे आदेश चौहान विधायक रानीपुर ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है आज जो स्पर्श गंगा द्वारा 51 छायादार वृक्ष लगाकर इसकी शुरुआत की गई है वह बेहद प्रशंसनीय है। जिला वन अधिकारी नीरज शर्मा ने कहा कि पर्यावरण सुधार के लिए स्पर्श गंगा द्वारा किए जा रहे कार्य बहुत सराहनीय है और जब भी स्पर्श गंगा को वृक्षारोपण या पर्यावरण संरक्षण हेतु जो भी वन विभाग से मदद की आवश्यकता होगी उस मदद के लिए वन विभाग सदैव तत्पर खड़ा है। पिछले वर्ष भी 51 हजार वृक्ष स्पर्श गंगा परिवार द्वारा हरिद्वार जनपद में लगाए गए थे वह भी अत्यंत सराहनीय था। पूरी लोकसभा हरिद्वार में 25000 वृक्ष एचडीएफसी, स्पर्श गंगा,ग्रो ट्रीज,सोसायटी आफ कनवर्सेसन फार वाईल्ड लाईफ के संयुक्त तत्वावधान मे लगाए जाएंगे।
इस दौरान प्रदेश सह मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ,महानगर महामंत्री रतन सिंह चौहान,सांसद मीडिया प्रतिनिधि व भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा आशुतोष ममगाई मंडल अध्यक्ष पूनम ममगाईं ,रोहित कुमार,उमेश अहलुवालिया, अनुज वालिया, जयश्री सजवान, जितेंद्र नेगी, मयंक शर्मा, नीटू कंबोज , आकाश कुमार आदि ने कार्यक्रम सफल बनाने मे सहयोग किया।