केन्द्र व राज्यों से मिलने वाले बजट का अधिकांश हिस्सा जिला योजना समिति कोविड-19 से निपटने के संसाधनों को जुटाने में लगा रहीः-यशपालसिंह नेगी
देहरादून। आज एस0डी0 न्यूज के सम्पादक अपने कैमरा मैन के साथ भाऊवाला से आगे तिलवाड़ी गांव और फिर वहां से राझावाला गये जहां उनकी मुलाकात जिला योजना समिति के सदस्य व पूर्व भाजपा महामंत्री यशपालसिंह नेगी जी से उनके निवास पर हुई। साक्षात्कार के दौरान यशपालसिंह नेगी जो कि एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं ने हमारे संवाददाता को बताया कि जिला योजना समिति पिछले लाॅक डाउन से ही करोना घटनाक्रम को देख रही है और इस बार ऐसी विकट स्थिति उत्पन्न होंगी ऐसा किसी ने भी नहीं सोचा था लेकिन जिला योजना समिति ने करोना की विकट स्थिति को देखते हुए अपने तमाम ईधर उधर के बजट को भी करोना बजट में ही व्यय करने का निर्णय लिया है, उन्होंने बताया कि चाहे दवाईयों की आपूर्ति हो,चाहे बैड जुटाने हों, चाहे वैक्सिनेशन कराना हो, चाहे अन्य संसाधन जुटाने हों ज्यादातर बजट करोना मद में ही लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किस प्रकार वह व उनकी टीम क्षेत्र में सैनीटाईजर इत्यादि की व्यवस्था को देख रहे हैं तथा सरकार व प्रशासन से सामंजस्य स्थापित कर लोगों की सेवा करने में लगे हैं, यशपालंिसह नेगी जी ने हमारे संवाददाता को और भी कई जानकारियां दी जिनको जानने के लियेे नीचे वीडियो पर क्लिक करेंः-