Uttarakhand

केदारनाथ की तर्ज पर हो गौरीकुण्ड का विकासः विधायक चैधरी

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ की यात्रा गौरीकुण्ड के दर्शन किये बिना अधूरी है और सरकार को केदारनाथ की तर्ज पर गौरीकुण्ड के विकास पर भी सम्पूर्ण ध्यान देना चाहिये। 16-17 जून 2013 को हुये महाप्रलय से गौरीकुण्ड भी तबाह हुआ है। महाप्रलय के छह साल बीत जाने के बाद भी गर्म कुण्ड का निर्माण नहीं हुआ। कांग्रेस सरकार ने केदार यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुण्ड की उपेक्षा की, जबकि गौरीकुण्ड के लोगों ने लाखों तीर्थ यात्रियों की आपदा के दौरान मदद की।
गौरीकुण्ड में आयोजित दो दिवसीय भव्य गौरी महोत्सव का उदघाटन करते हुये बतौर मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चैधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार चार धामों को रेल मार्ग से जोड़ रही है और तीर्थाटन एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये चारधाम परियोजना का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश से गौरीकुण्ड और ऋषिकेश से बद्रीनाथ आॅलवेदर रोड़ निर्माण से तीर्थाटन एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। श्री चैधरी ने कहा कि केदारनाथ महाप्रलय से गौरीकुण्ड भी अछूता नहीं रहा और कांग्रेस सरकार ने गौरीकुण्ड की उपेक्षा कर ठीक नहीं किया। उन्होंने कहा कि गौरीकुण्ड में गर्म कुण्ड का शीघ्र निर्माण किया जायेगा और यहां की जो भी समस्याएं हों, उसके समाधान के लिये प्रयास किये जाएंगे।
विशिष्ठ अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट ने कहा कि केदारनाथ महाप्रलय के दौरान गौरीकुण्ड की जनता ने देश-विदेश के तीर्थ यात्रियों की जो मदद की, उसका सम्मान कोई नहीं दे सकता है। गौरीकुण्ड की जनता ने लाखों तीर्थ यात्रियों को नया जीवनदान दिया है और तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने गौरीकुण्ड की जो उपेक्षा की, यहां की जनता कभी भी कांग्रेस को माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि गौरीकुण्ड में गर्म कुण्ड का निर्माण किया जायेगा और यहां की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि गौरीकुण्ड केदारनाथ यात्रा का मुख्य पड़ाव है और यहां पर सभी सुविधाओं को जुटाया जायेगा। पहली बार गौरीकुण्ड में गौरी महोत्सव का आयोजन करने पर श्री भटट ने आयोजकों को बधाई दी। गौरीकुण्ड व्यापार संघ के अध्यक्ष अरविंद गोस्वामी ने उच्च शिक्षा एवं जनपद प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के नाम संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन मुख्य अतिथि भरत सिंह चैधरी को सौंपते हुये कहा कि गौरीकुण्ड टैक्सी पार्किंग से गौरीकुण्ड हेलीपैड तक हल्का मोटरमार्ग, सोनप्रयाग से गौरीकुण्ड मोटरमार्ग चारधाम परियोजना से जोड़ने, गौरीमाई मंदिर और उमेश्वर महादेव मंदिर को भव्य स्वरूप दिये जाने, तप्त कुण्ड, पित्र तर्पण कुण्ड एवं गर्म कुण्ड का मिर्नाण करने, गौरीकुण्ड से गरूड़चटटी तक रज्जू मार्ग का निर्माण करने, घोड़ा पड़ाव का निर्माण और गौरीकुण्ड में दूरसंचार व्यवस्था को ठीक करने की मांग की। श्री गोस्वामी ने कहा कि 2013 के महाप्रलय से गौरीकुण्ड को भारी क्षति पहुंची है और महाप्रलय के छह साल बाद भी गौरीकुण्ड की समस्याओं पर सरकारों ने कोई ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि गौरीकुण्ड केदारनाथ यात्रा का मुख्य पड़ाव होने के बाद भी यहां पर समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि यहां से केदारनाथ देश-विदेश के लाखों यात्री जाते हैं, लेकिन उन्हें सुविधा न मिलने के कारण वे काफी परेशान होते हैं। इससे पूर्व स्थानीय व्यापारियों एवं ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों का मंत्रोचारण के साथ जोरदार स्वागत किया। उत्सव गु्रप के कलाकारों ने जोरदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया और रात्रि कार्यक्रम में लोकगायक सौरभ मैठाणी एवं साथी कलाकारों ने भजन संध्या व रंगारंग सांस्कृति प्रस्तुति देकर दर्शकों को भक्तिमय कर दिया। इस अवसर पर राज्य बाल आयोग संरक्षण के सदस्य वाचस्पति सेमवाल, वरिष्ठ पत्रकार एलपी डिमरी, मजदूर यूनियन के नेता अवतार नेगी, भाजपा ओबीसी ?प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान मायाराम गोस्वामी, व्यापार संघ उपाध्यक्ष सुशील गोस्वामी, सचिव प्रकाश गोस्वामी, कोषाध्यक्ष विजय पंत सहित कई उपस्थित थे। महोत्सव का संचालन लोकगायक विजय पंत एवं दिवाकर गैरोला ने संयुक्त रूप से किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button