Uncategorized

नारायणपुर विधानसभा के ग्राम माहका से केदार ने शुरू किया जनसंपर्क यात्रा

खबरीलाल रिपोर्ट :17 मार्च को नारायणपुर के विद्यायक और छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप और नारायणपुर के भारतीय जनता पार्टी के समस्त प्रकोष्ट के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा 2018 जनसंपर्क विकाश यात्रा के तहत सातवे दिन सर्व प्रथम माहका ग्राम के श्री राम मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना के पस्चात आज विभिन ग्रामो – माहका पालकी, बिजली ,कनेर ,तेलसी, गुरिया, करलखा , सूलेंगा में पद यात्रा करते हुऐ पहुचे ।
मंत्री केदार कश्यप और उनके साथ पदयात्रा कर रहे सभी लोगो का प्रत्येक ग्रामो में निवासरत ग्रामीणों के द्वारा जोशिला स्वागत सत्कार किया गया और फूल मालो से लाद दिया गया।

केदार ने सभा के माध्य्म से कहा कि मैं आप लोगो के बीच आकर बहुत खुसी महसूस करता हुँ। आप श्री जनो के द्वारा मेरा जो जोशिला स्वागत किया गया उसके लिए मैं दिल से आभार ब्यक्त करता हूँ। उन्होंने उपस्थित जन समूह से कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तब से हमारे छत्तीसगढ़ के साथ ही साथ नारायणपुर का चहुमुखी विकास निरंतर हो रहा है।
यहाँ के सभी बच्चों को सुसज्जित देख कर हमें बहुत अच्छा लगता है । पुरानी कांग्रेस की सरकार के द्वारा सभी क्षेत्रों में विनास ही नजर आती थी । हमारी सरकार जब से आई है तब से लोग खेतो में रात को रखवाली को नही जाते है । क्यूँ की हमारे मुखिया के द्वारा जरूरत मंदो को निःशुल्क चावल का वितरण किया जा रहा है जिसकी वजह से धानो की चोरी बंद हो गई है।

छत्तीसगढ़ के भारतीय जनता पार्टी के सरकार के द्वारा निःशुल्क चावल योजना के अंतर्गत भूखे पेट रहनेे वालों की चिंता ही दूर कर दी है । केदार कश्यप पद यात्रा के दौरान सभी आम जनता से भेंट पश्चात उनकी मूल भुत समस्याओ से अवगत होते हुये विकास में होने वाले कार्यो के लिए करोड़ो के विकाश कार्यो की घोषणा की और छत्तीसगढ़ में चल रहे सभी विकास कार्य से अवगत कराते हुये सभी को विकास के योजना व उसकी लाभ उठाने की बात कही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button