कपिल शर्मा की शादी में बाॅलीवुड से कोई बड़ी हस्ती शादी में नहीं पहुंची, कपिल करते रहे इंतजार

जालंधर। मुम्बई में उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की शादी ने शाही ठाठबाठ के बावजूद कपिल की शादी को फीका कर दिया। कॉमेडी किंग खुद बॉलीवुड हस्तियों के आने का इंतजार करते रहे। इंतजार इतना कि तारीख 12 दिसंबर से 13 दिसंबर हो गई। कपिल ने मीडिया को 7:15 बजे का टाइम फोटोशूट के लिए दिया था, लेकिन वह रात 12 बजे के बाद ही तैयार होकर मीडिया के सामने आए।कपिल ने शादी में बॉलीवुड की तमाम हस्तियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राजनीतिक हस्तियों को आमंत्रित किया था। मीडिया समेत कपिल बड़ी हस्तियों के इंतजार में बैठे रहे। इस बीच वे मेकअप से लेकर एक्सरसाइज, सेहराबंदी और तमाम शादी की रस्मों में शामिल होते रहे। आखिर बड़ी हस्तियों के इंतजार में तारीख भी बदल गई, लेकिन कपिल का इंतजार पूरा नहीं हो सका। बॉलीवुड से कोई कलाकार नहीं पहुंचे सिर्फ द कपिल शर्मा शो की कास्ट और कुछ कॉमेडियन पहुंचे। उनके अलावा कुछ नामी पंजाबी सिंगर्स ने ही मौजूदगी दर्ज करवाई।
गुरदास मान ने बांधा शमां फोटोशूट के बाद कपिल शर्मा रात लगभग 12-10 बजे शादी के लिए अंदर पहुंचे तो मंच पर प्रसिद्ध गायक गुरदास मान थे। उनके साथ कॉमेडियन प्रीतो थी। गुरदास मान ने प्रसिद्ध छल्ला गाकर चार घंटे से शादी में बोर हो रहे लोगों में जान फूंक दी।