AdministrationHealthNews UpdateUttarakhand

कानूनी जानकारी और सामाजिक जागरूकता से कन्या भ्रूण हत्या को रोकना संभव- डॉ0 दिनेश चौहान

देहरादून। बुधवार को राष्टीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला पी.सी.एव पीएनडीटी प्रकोष्ठ द्वारा उत्तरांचल विश्वविद्यालय देहरादून के सहयोग से अंर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उतरांचल विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
      विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गिरते लिंगानुपात को नियंत्रित करने तथा कन्या भ्रूण हत्या को रोकने से संबंधित रंगोली एवं पोस्टर तैयार कर संदेश दिया गया। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को पीसी पीएनडीटी अधिनियम के बारे में जानकारी दी गयी तथा अधिनियम के प्रचार प्रसार हेतु प्रेरित किया गया। कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को कन्या भ्रूण हत्या रोकने हेतु शपथ दिलायी गयी।
      मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा आयोजित कार्यशाला  में जिला कार्यक्रम अधिकारी पीसीपीएनडीटी डॉ0 दिनेश चौहान ने कहा कि बालिका दिवस पर हम सभी संकल्प लें कि बालिका शिशु को बचाने तथा बालिकाओं की शिक्षा व उत्थान के लिए आगे आना होगा। लेकिन सबसे पहले बालिका शिशु को सुरक्षित व स्वस्थ रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त बालिका शिशु भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथा को रोकना होगा। इसके लिए समाज को विशेषकर युवाओं को आगे आना होगा। सामाजिक जागरुकता और कानूनी जानकारी से इस कुप्रथा को रोका जा सकता है।
      कार्यशाला में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून, डॉ0 दिनेश चौहान, डॉ0 शिखा ठाकुर, जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी ममता बहुगुणा, बालाजी एनजीओ से भुवन बोनाल, एनजीओ होप से अजय बिष्ट, डॉ0 अमित भट्ट, डॉ0 कार्तिकेय गौर, डॉ0 सतीश, आरती राणा, डॉ0 संगीता अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button