AdministrationNews UpdateUttarakhand
कानून व्यवस्था को चुस्त- दुरुस्त करने के लिए आई.जी. गढ़वाल रेंज करन सिह नगन्याल द्वारा अधिकारियों दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
देहरादून। आज दिनांक *06-01-23 को आई.जी. गढवाल रेंज करन सिह नगन्याल* द्वारा *जनपद देहरादून के डी.आई.जी/एस.एस.पी., एस.पी.क्राईम, एस.पी. देहात सहित समस्त सीओ* के साथ अपने कार्यालय में अपराध समीक्षा बैठक कर निम्नलिखित दिशा निर्देश दिये गये :-
जनपद देहरादून में नियुक्त *सभी क्षेत्राधिकारियों से माह-दिसम्बर में क्षेत्रवार किये गये कार्यो का मूल्यांकन* कर लम्बित पड़ी विवेचनाओं को प्राथमिकता के आधार पर *निस्तारण करने के साथ दिनांक 1.12.2022 से पुलिस मुख्यालय स्तर से चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत वांछित/ईनामी/वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाये जा रहे अभियान का कड़ाई से अनुपालन* करने हेतु निर्देश दिये गये।
जनपद स्तर पर अपराध रोकथाम हेतु क्षेत्र मे *रात्रि गश्त/पिकेट को लेकर सक्रियता बढायी* जाये ताकि अपराध आदि की कोई घटनाएं न होने पाए। चोरी/डकैती/लूट जैसी की घटनाएं भविष्य में घटित न होने पाये इसके लिए गश्त/पिकेट एवं पैट्रोलिंग प्रभावी रुप से करायी जाए, *समस्त क्षेत्राधिकारी अपने-अपमे क्षेत्रों में रात्रि गश्त एवं चैकिंग सुनिश्चित करें*।
*सी0एम0 हेल्पलाईन पोर्टल* में प्राप्त होने वाली समस्त शिकायतों का *समय से शत-प्रतिशत निस्तारण करने* के साथ ही *क्षेत्राधिकारी/नोडल अधिकारी को स्वयं समीक्षा करने के निर्देश दिये गये*। महिला एवं SC/ST ACT से सम्बन्धित मामलों में प्रकरणों की गम्भीरता को देखते हुए ऐसे मामलो का त्वरित निस्तराण किया जाये।
समस्त क्षेत्राधिकारी को अपने –अपने सर्किलों में अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ *स्थानीय लोगों की सीएलजी / वरिष्ठ नागरिकों की मीटिंग एवं जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर उनकी समस्याओं का निस्तारण करें।* साथ ही बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जो भी अभियान मुख्यालय/रेंज कार्यालय स्तर से चलाये जा रहे है उन सभी का कड़ाई से पालन किया जाय।
आम जनमानस को उत्तराखण्ड पुलिस एप्प की प्रासंगिकता को समझाते हुए व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाय तथा महिला सुरक्षा हेतु *गौरा शक्ति एप्प* की *उपयोगिता को बताते हुए अधिक से अधिक महिलाओं को पंजीकरण हेतु प्रेरित किया जाए।*
उक्त अपराध समीक्षा बैठक के अवसर पर *डी.आई.जी/एस.एस.पी देहरादून दलीप सिंह कुंवर, एस.पी.क्राईम सर्वेश पंवार,एस.पी. देहात श्रीमती कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी भास्कर लाल साह, सीओ मसूरी नीरज सेमवाल, सीओ डालनवाला जूही मनराल, सीओ नेहरु कॉलोनी अनिल कुमार जोशी, सीओ प्रेमनगर आशीष भारद्वाज, सीओ डोईवाला अनिल शर्मा, सीओ ऋषिकेश डीसी ढ़ौडियाल एवं सीओ विकासनगर संदीप नेगी उपस्थित रहे