कन्हैया चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से इन दिनों रोजाना 100 से 200 जरूरतमंदो को कच्चा व पक्का राशन पहुंचाया जा रहाः-पंडित मोहनदेव शर्मा
देहरादून। आज एस0डी0 न्यूज के संवाददाता अपने कैमरा पर्सन के साथ अजबपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर गये जहां उनकी मुलाकात वहां के पुजारी मोहनदेव शर्मा के साथ हुई। बातचीत के दौरान मंदिर के पुजारी मोहनदेव शर्मा ने बताया कि आज कल लोक डाउन के चलते मंदिर बंद हैं लेकिन रोज सुबह शाम भगवान की पूजा पाठ उनके द्वारा नियमित रूप से की जा रही है। उन्होंने बताया कि कन्हैया चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से वह इन दिनों रोजाना 100 से 200 जरूरतमंदो को कच्चा व पक्का खाना पहुंचा रहे हैं। संतो के उपर हमले के बारे बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह सुनियोजित हमला था जिसका संत समाज पूरजोर विरोध करता है और करेगा। लोक डाउन के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि यह एक महामारी है और इससे बचने का एकमात्र उपाय सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग ही है इसलिये हमें कडाई से लोक डाउन के नियमों का पालन करना चाहिये और देश का जिम्मेदार नागरिक बनने का प्रयास करना चाहिये।
पंडितजी के साथ पूरी बातचीत को जानने के लिये नीचे वीडियों पर क्लिक करेंः-