AdministrationHealthNews UpdateUttarakhand

कचरे के निस्तारण के लिये शहर में बनेंगे एम0आर0एफ0 सेंटर

देहरादून। अब नगर निगम शहर के सभी वार्डो में मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी यानि एमआरएफ सेंटर बनाने की तैयारी में जुट गया है। इस सम्बंध में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने नथुवावाला व हर्रावाला में बनें सेंटरों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह सेंटर अच्छा कार्य कर रहे हैं बाकि वार्डो में भी कूड़ा निस्तारण के लिये इस तरह के सेंटर बनाये जायेंगे। अपर मुख्य सचिव ने सेंटरों की ओर से उठाये जा रहे कूड़े, उससे मिलने वाले यूजर चार्ज और कूड़ा निस्तारण सेंटरों द्वारा किस प्रकार किया जा रहा है इस बारे में भी सारी जानकारी ली।

        इस अवसर पर नगर आयुक्त मनुज गोयल, निदेशक नवनीत पांडे, सहायक नगर आयुक्त एसपी जोशी,टैक्स सुपरीटेंडेंट विनय प्रताप चैहान, आयुष सोलंकी, सौरभ भण्डारी, फीडबैक फाउंडेशन से राहुल, वेस्ट कोरियर संस्था से अंकिता आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button