AdministrationNews UpdateSportsUttarakhand
के वि भेल हरिद्वार में भारतीय भाषा उत्सव 2023 के तहत कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
हरिद्वार/देहरादून। केंद्रीय विद्यालय भेल हरिद्वार में भारतीय भाषाएं उत्सव 2023 में “भाषाएं अनेक भाव एक” पर आधारित ग्यारह सप्ताहों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा। प्राचार्य श्री राजेश कुमार जी के अनुसार -’75 दिवसीय भारतीय भाषा उत्सव 2023, एक अवसर है जिसके द्वारा विभिन्न भाषाओं का ज्ञान अर्जित कर सकते हैं तथा भारतवर्ष की एकजुटता में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। अतः आज भारतीय भाषा उत्सव के तहत ‘जीवन मूल्य’ विषय पर कक्षा सातवीं एवं कक्षा नवमी के विद्यार्थियों ने श्रीमती रजनी सिंह स्नातकोत्तर शिक्षिका हिंदी के मार्गदर्शन से एक सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कक्षा नवमी की छात्रा मानवी ने कार्यक्रम के शुभारंभ मनुष्य के जीवन में जीवन मूल्यों के महत्व पर अपने उद्गार व्यक्त किए। तत्पश्चात छात्रा विधि शर्मा ने ‘आभार व्यक्त करना ‘ विषय पर शुद्ध तेलुगु भाषा में विचार रखे। पंजाबी भाषा में विद्यार्थियों को छात्रा एंजल राठी ने ‘ईमानदारी’ विषय पर बताया। छात्रा सुभ्रांता ने सरस भाषा भोजपुरी में ‘सहानुभूति’ विषय पर तथा छात्रा वैष्णवी ने ‘दृढ़ता’ विषय पर कुमाउनी में अपने विचार व्यक्त किए।
इस प्रकार कार्यक्रम द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न भाषाओं से अवगत कराया तथा विभिन्न भाषाओं के प्रति रुचि उत्पन्न की।
अंततः उपप्राचार्या श्रीमती तरुणा कौर जी ने कार्यक्रम की सराहना कर प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।