जेके टायर की सब्सिडियरी कैवेंडिश इंडस्ट्रीज की बिक्री 30 प्रतिशत बढ़ी
देहरादून। जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सब्सिडियरी कैवेंडिश इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने तीसरी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है। कंपनी की बिक्री 30 प्रतिशत बढ़कर 788 करोड़ रुपए और इबीआईटीडीए 128 प्रतिशत बढ़कर 157 करोड़ हुआ । जे के टायर एंड इंडस्ट्रीज के चेयरमैन डॉक्टर रघुपति सिंघानिया ने कहा, “ ट्रक, एलसीवी और कृषि उपकरणों से जुड़े टायरों की बिक्री बढ़ने से कंपनी की कुल बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी दिखी है। तीसरी तिमाही के दौरान कैवेंडिश ने अपने तीनों फैक्ट्रियों में 95 प्रतिशत क्षमता के साथ काम किया। कंपनी ने कई पैमानों पर सर्वश्रेष्ठ कुशलता हासिल की। डॉ. सिंघानिया ने आगे बताया, “सभी श्रेणियों में मांग में जोरदार बढ़ोतरी दिखाई दी है। बड़े व्यावसायिक ट्रकों की ओर से भी अच्छी डिमांड रही है। साथ ही रिप्लेसमेंट डिमांड में भी 30 प्रतिशत का उछाल दिखा दिया है। ओईएमएस की ओर से भी धीरे-धीरे मांग सुधर रही है। कैवेंडिश को उम्मीद है कि आने वाले तिमाहियों में भी कंपनी की बिक्री और मुनाफे में सुधार दिखाई देता रहेगा।