Uttarakhandसिटी अपडेटसैर-सपाटा
जिनवाणी जागृति मंच ने आयोजित किया होली मिलन कार्यक्रम
देहरादून। होली के शुभ अवसर पर पूर्णिमा जैन द्वारा जिनवाणी जागृति मंच के तत्वावधान में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एक मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की महानगर संयोजिका मधु जैन ने कहा कि होली का पर्व रंगों का पर्व है। गुलाल और मस्ती भरे अंदाज वाला यह त्यौहार विभिन्न प्रकार की छाप छोड़ जाता है।
सारा माहौल रंगों के रंग में सरावोर रहता है। देश के प्रत्येक हिस्से में लोग एक दूसरे को रंग लगाकर इस त्योहार को मनाते हैं। यह आपसी सौहार्द का त्योहार है। इस त्यौहार को लोग आपसी द्वेष भावना भुलाकर एक दूसरे को रंग लगाकर हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। इस मौके पर महिलाओं ने एक दूसरे को रंग लगाकर और होली के गीत गाकर और सुंदर नृत्य कर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली गई। जिसमें म्यूजिकल गेम भी खेले गए और सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उसके बाद चाट पकोड़ी का भी आनंद सभी महिलाओं ने उठाया। इस मौके पर जैन मिलन महिला एकता की अध्यक्ष बीना जैन, अलका जैन, शेफाली जैन, विनय जैन, दीपक जैन, बीना जैन, मोनिका जैन, ज्योति जैन, जूली जैन, सुप्रिया जैन, और मंजू जैन आदि महिलाओं ने इस कार्यक्रम का अपने-अपने अंदाज में आननद उठाया। पूर्णिमा जैन ने सभी आए हुई महिलाओं को धन्यवाद दिया।