जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में केन्द्रीय विद्यालयों के लिए भूमि आंवटन सम्बन्धी बैठक का अयोजन किया गया
देहरादून। जनपद में विभिन्न स्थानों पर केन्द्रीय विद्यालयों के लिए भूमि आंवटन सम्बन्धी बैठक का अयोजन कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने केन्द्रीय विद्यालयों के निर्माण हेतु मांग की गई भूमि के आवंटन के सन्दर्भ में राजस्व विभाग के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की साथ ही राजस्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि गोल्डन फोरेस्ट एवं भूमि श्रेणी परिवर्तन के माध्यम से उपलब्ध भूमि की जांच कर ली जाय। जिलाधिकारी ने केन्द्रीय विद्यालय प्रबन्धन टीम को अवगत कराया कि डोईवाला एवं कालसी में भूमि अध्यापन का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। जबकि चकराता में तहसीलदार को तत्काल कार्यवाही करने के अलावा ऋषिकेश में आॅनलाईन द्वारा भूमि हस्तान्तरण की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने केन्द्रीय विद्यालय प्रबन्धन प्रतिनिधि को बताया कि जनपद के कई प्राथमिक विद्यालय बन्द है, जिनमें वैकल्पिक व्यवस्था के तहत केन्द्रीय विद्यालय संचालन किया जा सकता है। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों से तत्काल केन्द्रीय विद्यालयों के लिए भूमि आवंटन के कार्य में तेजी लाते हुए आगामी 10 जनवरी तक प्रस्ताव प्रस्तुत करनें के निर्देश दिये। बैठक में केन्द्रीय कार्यकारिणी की अल्का गुप्ता ने जिलाधिकारी के समक्ष केन्द्रीय विद्यालयों के संचालन में प्रशासन से आवश्यक सहयोग देने की बात भी कही। इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एन.के त्यागी, क्षेत्राधिकारी लोकजीत समेत राजस्व विभाग के अधिकारी उपिस्थत थे।