जिलाधिकारी ने वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारियों सहित विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की
देहरादून। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारियों सहित विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की।
जिलाधिकारी ने जिला सर्विलांस अधिकारी को निर्देेश दिए कि प्रतिदिन 10 हजार से अधिक सैम्पल प्राप्त किए जाए, इसके लिए विभिन्न टीमें बनाते हुए शहरी क्षत्रों में मौहल्लों एवं ग्रामीण क्षेत्रों मेें घर-घर जाकर सैम्पलिंग करवाई जाए। उन्होंने कहा सम्बन्धित क्षेत्रों के स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधानों, पार्षदों, वार्ड मेम्बर से समन्वय करते हुए क्षेत्रों में टीमें भेजी जाए तथा सैम्पल करवाए जांए। उन्होंने सर्विलांस अधिकारी को विभिन्न मेडिकल स्टाॅफ को प्रशिक्षण देते हुए विभिन्न टीमों को सैम्पल प्राप्त करने हेतु ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर भेजा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक मेडिकल स्टोर से बिना चिकित्सक के परामर्श के सर्दी, जुखाम, बुखार, खासीं की दवा खरीदने वालों सूचना/रिपोर्ट प्राप्त होनी चाहिए, यदि किसी दुकान से ऐसे व्यक्तियों द्वारा दवा नही खरीदी तो भी मेडिकल स्टोर सूचना शून्य भेंजेगे, किन्तु प्रतिदिन रिर्पोट प्रेषित करनी अनिवार्य होगी, सूचना प्रेषित ना करने वालो के विरूद्ध निर्धारित प्राविधानों के अनुरूप कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी चिकित्सालयों को अपने उपकरणों, दवाओं आदि की मांग तत्काल प्रेषित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गांवों में कैम्प लगाकर 45 से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण करवाया जाए साथ ही ब्लाकों में कैम्प लगाकर ग्राम प्रधानों को फ्रन्टलाईन वर्कर की श्रेणी में टीकाकरण करवाया जाए। बैठक में अवगत कराया गया कि चकराता में क्वानू, बुराड, कोटीकनासर, त्यूणी में बिनाड, बालीगांव, कन्दार, कालसी में थैलगांव, उत्पाल्टा, कस्था, कासगी, सीएससी विकासनगर, सहसपुर में कम्बोल गांव, रायपुर में सरखेत, बुराशखण्डा, इठारना, डोईवाला में नूनावाला, जाखन, गढीमैचक छिद्दरवाला में एन्टीजन सैम्पल प्राप्त किए गए, जिनमें चकराता में 171 से 02 पाॅजिटिव, त्यूणी में 304 में 16 पाॅजिटिव, कालसी में 88 में से 05 पाॅजिटिव, विकासनगर में 151 में 08 पाजिटिव, सहसपुर में 227 में से 07 पाजिटिव, डोईवाला में 281 में से 20 पाॅजिटिव व्यक्ति चिहिन्त हुए।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित शिव शक्ति काॅलोनी नत्थुवाला में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्र को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त तहसील तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत वार्ड न0 1 मिस्सरवाला खुर्द, वार्ड नम्बर 05 अठूरवाला(बागी), वार्ड नम्बर 05 कोठारी मौहल्ला जौलीग्रान्ट, मसूरी क्षेत्रान्तर्गत बेकरी हिल, नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत नथुवावाला, इन्दिरानगर काॅलोनी कन्ट्रोलवाली गली, 179/2/2 राजपुर रोड, ग्राम केहरी गांव, वार्ड न0 93 गोरखपुर चैक किशन टैन्ट हाउस के पीछे तथा तहसील चकराता क्षेत्रान्तर्गत चकराता कैन्ट बाजार में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्रों में 14 दिनों तक एक्टिव सर्विलांस किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति पर उक्त क्षेत्रों को कन्टेंमेंट जोन क्षेत्र से मुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 699 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 104314 हो गयी है, जिनमें कुल 83146 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 17787 व्यक्ति उपचाररत हैं। आज जांच हेतु कुल 7543 सैम्पल भेजे गए। जनपद में आज आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा 61267 व्यक्तियों का सर्विलांस किया गया जिनमें 90 व्यक्तियों संक्रमण के लक्षण पाए गए, चिकित्सा विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया। जनपद में अस्पतालों को 1860 एवं आम नागरिकों 148 आक्सीजन सिलेण्डर वितरित किए। जनपद में जिला प्रशासन द्वारा 195 एवं एसडीआरएफ द्वारा 97 तथा विभिन्न विकासखण्डों में 220 होम आयशोलेशन किट का वितरण किया गया। आपदा कन्ट्रोलरूम में होमआयशोलेशन में रह रहे 06 व्यक्तियों की हेल्पलाईन पर काॅल प्राप्त हुई जिनमें 02 काॅल वृद्धजन, अन्य की 04 काॅल तथा आपदा कन्ट्रोलरूम में 06 काॅल प्राप्त हुई। इसी प्रकार आज कोविड कन्ट्रोलरूम से होमआयशोलेशन में रह रहे 125 व्यक्तियों को सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। विकासखण्ड चकराता, कालसी, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर एवं डोईवाला में आज 2.70 लाख आईवरमैक्टिन दवा वितरित की गई है। जनपद में अबतक विभिन्न विकासखण्डों में 6.80 लाख आईवरमैक्टिन दवा का वितरण किया गया।