Uttarakhand

जिलाधिकारी ने वीडियोकान्फे्रसिंग के माध्यम से कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी ली

देहरादून।  जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवस्तव ने वीडियोकान्फे्रसिंग के माध्यम से कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी उप जिलाधिकारियों के माध्यम से बूथों का चयन कर लिया जाए, साथ ही  वेक्सीन सेंटरों पर पुलिस होमगार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि  वैक्सीन के कोल्ड स्टारेज की व्यवस्था हेतु बनाए गए स्थलों का आवश्यक निरीक्षण कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी को वैक्सीन के टीकाकरण हेतु निर्वाचन मोड में कार्य करते हुए बूथों का चयन कर लें ताकि टीकाकरण के दौरान किसी प्रकार की असावधानी न हो।
वेक्सीन टीकाकरण के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ अनूप कुमार डिमरी ने बताया कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य  कर्मियों, द्वितीय चरण में फ्रन्टलाईन वाॅरियर्स तथा तृतीय चरण  में 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण हेतु प्रत्येक व्यक्ति का रजिस्टेªशन किया जाएगा तथा एमएस के माध्यम से टीकाकरण की तिथि व समय से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद में टीकाकरण हेतु समाज कल्याण, पुलिस, होमगार्ड, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र, शिक्षा, सूचना एवं सूचना प्रौद्योगिकी, बाल विकास, क्षेत्रीय स्वयं सहायता समूहों से अन्र्तविभागीय सहयोग लिया जाना है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय वेक्सीनेशन  प्रशिक्षण के उपरान्त ब्लाॅक स्तरीय प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा है।
जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 230 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 26179 हो गयी है, जिनमें कुल 23368 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 1598 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 3600 सैम्पल भेजे गये।
आज जनपद के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए सैम्पल कलैक्शन केन्द्रों पर कुल 565 सैम्पल लिए गए, जिनमें सभी स्थानों पर नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई हुई।  इनमें आशारोड़ी चैक पोस्ट 209 एन्टीजन, जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट 83 एन्टीजन टेस्ट, रेलेवे स्टेशन पर  145 एन्टीजन, आइएसबीटी पर 100 एंटीजन तथा कुल्हाल चैक पोस्ट पर 28 एन्टीजन  सैम्पल लिए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button