Uttarakhand
जिलाधिकारी ने रिस्पना के सम्बन्ध में अधिकारियों को प्लान बनाने के दिए निर्देश
देहरादून। जिलाधिकारी ने रिस्पना के सम्बन्ध में कार्यों की समीक्षा करते हुए सिंचाई विभाग, सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, पेयजल निगम, एमडीडीए आदि विभागों को संयुक्त निरीक्षण करते हुए रिस्पना नदी में विभिन्न समय के अनुसार पानी धारिता का अवलोकन करते हुए प्लान बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम देहरादून को रिस्पना नदी से सटी आबादी से कूड़ा उठाने तथा लोगों द्वारा डोर-टू-डोर दिए जा रहे कूड़े का अवलोकन करते हुए कूड़े के निस्तारण का अग्रिम बेहतर प्लान बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने एमडीडीए को रिवरफ्रन्ट डेवलपमेन्ट से सम्बन्धित तथा वन विभाग को वृक्षारोपण इत्यादि से सम्बन्धित प्लान के बारे में विवरण प्राप्त करते हुए इस सम्बन्ध में प्रस्ताव तैयार करने को निर्देशित किया। उन्होंने नगर निगम देहरादून को रिस्पना के किनारे बसी बसावटों में कूड़ेदान लगाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने एमडीडीए को वैडिंग प्वांइटों, स्कूलों में वर्षा जल संग्रहण, जलाशय के सम्बन्ध में वर्षाजल संग्रहण के लिए जन जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसका मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करना भी सुनिश्चित करें। बैठक में नगर निगम को डोर-टू-डोर कूड़ा कलैक्शन कराने के साथ ही नालों की सफाई करते हुए रिस्पना नदी को पुर्नर्जीवित करने की कार्य योजना बनाए जाने पर बल दिया तथा गन्दगी फैलाने वालों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। साथ ही नदी से कूड़ा कचरा उठाने के लिए विशेष अभियान भी चलाएं। उन्होंने पेयजल निगम को नालों की टैपिंग कार्य में तेजी लाए जाने को कहा। उन्होेंने जल संस्थान को मोथोरोवाला में एससीपी में सुधार लाने के साथ ही रिस्पना नदी के पानी के वितरण तथा जलहानि की जानकारी भी ली। अन्त में जिलाधिकारी ने गंगा सुरक्षा समिति तथा रिस्पना पुनर्जीवन से जुडे़ विभागों को दिए गए कार्यों को समय से पूरा करने कार्यों से सम्बन्धित किसी भी प्रकार के प्रस्तावों को समय से प्रेषित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी कहकशा नसीम, उप जिलाधिकारी मसूरी मनीष कुमार, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, अधीशासी अभियंता सिंचाई दिनेश चन्द्र पुरोहित, पेयजल के राजेन्द्र पाल, जल निगम ऋषिकेश के ए.के चतुर्वेदी, एमडीडीए के अजय माथुर, नगर निगम के डाॅ आर के जोशी, सहित गंगा समति से नामित सदस्य विनोद जुगलान समेत सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।