Uttarakhand

जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों की सराहना करते हुए उनको थर्मल स्क्रीनिगं हेतु थर्मामीटर वितरित किये

देहरादून।  जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आंगबाड़ी कार्यकर्तियों के द्वारा कम्यूनिटी सर्विलांस में दिये जा रहे सहयोग की प्रशंसा की। इस अवसर पर उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को जनपद के सभी परिवारों से सम्पर्क कर लोगों से जानकारी जुटाये  जाने के कार्य में रचनात्मक सहयोग लिया जा रहा है, जिससे कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमित लोगों की पहचान करने में मदद मिल रही हैं।
      जिला कार्यालय में आयोजित जिला स्तरीय सर्विलांस टीम की आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को थर्मल स्क्रीनिगं हेतु थर्मामीटर वितरित करते हुए उन्होंने  कहा कि जनपद के  सभी घरों के परिवार के सदस्यों का टेम्प्रेचर आंका जाय तथा छोटे बच्चों एवं बुजुर्गों के सम्बन्ध में विशेष जानकारी हासिल करते हुए उन्हें सात्वंना दें। उन्होंने कहा कि आंगवाड़ी कार्यकर्तियों ने मानवता की सेवा में वचनबद्ध भागीदारी की हैं जिसकी उन्होंने कण्ठमुक्त रूप से सराहना करते हुए कहा कि आगे भी इसी प्रकार से जनता की सेवा बढचढकर करें, साथ ही लोगों का हौसला भी बढायें। उन्होंने कहा कि आगामी माहों में सर्विलांस के कार्य को ढीला नही पड़ने दें, ताकि  कोविड-19 को हराने में सामुहिक प्रयास चलता रहे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार का प्रति सप्ताह पुनः सर्विलांस किया जाय। साथ ही स्वयं की सुरक्षा का भी ध्यान रखें। कार्यक्रम के दौरान युनाईटेड अन्तराष्ट्रीय मानवाधिकार ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष पविन्द्र चैधरी द्वारा जिलाधिकारी को कोविड-19 संक्रमण से निपटने हेतु किये गये अभूतपूर्व प्रयासों के लिए समानित किया गया । इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अखिलेश मिश्रा, सीडीपीओ क्षमा बहुगुणा समेत मुख्यालय स्तर पर तैनात आंगबाड़ी कार्यकर्तियां उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button