जिलाधिकारी द्वारा जन समस्याओं को दूर करने के लिये विभागीय अधिकारियों को दिये गये निर्देश
देहरादून। जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा आज कलेक्टेªट सभागार में लोगों की सामान्य जन समस्याओं की सुनवाई की गयी। जिलाधिकारी ने सामान्य जनता की विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित प्राप्त हुई शिकायतों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया तथा बहुत से अधिकारियों से दूरभाष पर समस्या से सम्बन्धित बिन्दुओं की जानकारी ली और उसके निस्तारण में आने वाली बाधाओं का कारण पूछा। उन्होंने ऐसे मामलों में जिनमें फिल्ड निरीक्षण की आवश्यकता हो, के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी को भौतिक निरीक्षण करते हुए आख्या प्रस्तुत करने और निश्चित समयावधि में समस्या के निस्तारण के निर्देश भी दिये। इस दौरान शिकायती आवेदन पत्र अतिक्रमण हटवाने, जमीन-जायदाद के विवाद, सुरक्षा निर्माण कार्यों, पेंशन प्रकरण, पेयजल, कूड़ा निस्तारण चिकित्सा सुविधाओं से सम्बन्धित सामान्य शिकायतों के आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान अतिक्रमण से सम्बन्धित शिकायती पत्रों में चन्द्रबनी भुत्तो वाला (चैक) वाईल्ड लाईफ मुख्य मार्ग में अवैध मीट की दुकाने लगाकर अतिक्रमण करने, बद्रीश कालोनी में सड़क पर अतिक्रमण तथा चन्द्र विहार कारगी रोड़ में अतिक्रमण से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हुई। मेहूवाला (माफी) में नहर व पुस्ता निर्माण कार्य, सैनिक विहार कोल्हूपानी में पक्के गड्डे पर मिट्टी हटाने और मरम्मत करवाने, महादेव खाला में सिंचाई विभाग से सम्बन्धित सेफ्टी वाल्व ठीक करवाने से सम्बन्धित प्रकरण सामाने आये। इसके अतिरिक्त शस्त्र लाईसेंस, टाॅवर लगाने से सम्बन्धित भूमि विवाद, पड़ोसियों से वाद-विवाद, आग की घटना से हुई क्षतिपूर्ति की मांग, लखवाड़ व्यासी परियोजना से सम्बन्धित आवेदन भी प्राप्त हुए।