Uttarakhand
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय जल मिशन के तहत् जल शपथ दिलाई
देहरादून। (जि.सू.का) विश्व जल दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से विभिन्न राज्यों के सरपंचों के साथ संवाद स्थापित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पानी की बर्बादी रोकने, इसकी महत्ता को समझाने और लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के बीच में जल संरक्षण का महत्व, साफ पीने योग्य जल का महत्व बताया तथा किस प्रकार से जल बचाव किया जाए ताकि उसे अगली पीढियों तक बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि जल ही हमारी एवं जीव जन्तुओं की जीवन रेखा है जैसे कि आक्सीजन जीने के लिए जरूरी है। उन्होंने संवाद के माध्यम से विभिन्न राज्यों के सरपंचो द्वारा पानी की महत्ता को लेकर दिए गए विचारों से सभी लोगों को जागरूक करने का आहवान किया। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री ने जलशक्ति अभियान के तहत् ‘‘कैच द रेन ’’ कैम्पेन का उद्घाटन किया।
इधर वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को राष्ट्रीय जल मिशन के तहत् जल शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सब मिलकर जल आन्दोलन को जन आन्दोलन बनायें। उन्होंने बताया कि हमारे शरीर में लगभग 70 प्रतिशत् जल की मात्रा है। इसके अतिरिक्त पानी हमें विभिन्न दैनिक कार्यों जैसे साफ-सफाई, खाना बनाना तथा कृषि, उद्योग, निर्माण इत्यादि में जरूरी है इसलिए हमें शपथ के अनुरूप जल का संरक्षण करना जरूरी है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, जिला पंचायतीराज अधिकारी जितेन्द्र कुमार, आपदा प्रबन्धन अधिकारी दीपशिखा रावत समेत जिला कार्यालय के कार्मिक उपस्थित रहे।