PoliticsUttarakhand
जिला व ब्लॉक स्तर व पहाड़ों की भौगोलिक परिस्थितियों को मध्य नजर रखते हुए वहां पर कोरोना अस्पताल तत्काल बनाया जायेः-मनीष नागपाल
देहरादून। पूर्व राज्य मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष कुमार नागपाल ने प्रेस को जारी एक बयान में प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से यह मांग करी कि कोरोना महामारी में अब जिस प्रकार से तीसरी लहर के आगमन पर बच्चों के ऊपर कोरोना का हमला होने का अंदेशा जताया जा रहा है इसको मध्य नजर रखते हुए राज्य सरकार को तत्काल जिला व ब्लॉक स्तर व पहाड़ों की भौगोलिक परिस्थितियों को मध्य नजर रखते हुए वहां पर कोरोना अस्पताल तत्काल बनाए, व बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती व उनसे संबंधित कर्मचारियों की नई भर्ती भी करें ,ताकि कोरोना महामारी से लड़ा जा सके।
बच्चों के अस्पताल अलग होने चाहिए व इनमें सभी आवश्यक सुविधाएं होनी चाहिए ताकि इनका इलाज हो सके ।देखने में आया है कि राज्य भर में बाल रोग चिकित्सकों की भारी कमी है करीब 50% पद खाली पड़े हैं और कोरोना से लड़ने की सुविधाएं भी नहीं है, राजधानी समेत पूरे प्रदेश में जिस प्रकार से स्वास्थ सुविधाओं की कमी है ,और भविष्य में कोरोना की तीसरी लहर अपना प्रभाव दिखा सकती है तो स्थिति और भी भयावह होने का अंदेशा है, हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि तत्काल इस ओर कार्यवाही करें क्योंकि कोरोना महामारी में अब तक हजारों की संख्या में लोग मर चुके हैं और अब बच्चों की जान बचाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए। दूसरा कोरोना जांच केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाए जानी चाहिए क्योंकि जांच केंद्रों में लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं व घंटों जनता को भूखा प्यासा खड़ा होना पड़ रहा है । तीसरा कोरोना के टीका केन्द्रों की संख्या भी सरकार को बढ़ानी चाहिए कई स्थानों पर बहुत दूर दूर तक जाना पड़ रहा है जिसके कारण जनता काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।