जिला प्रतिरक्षण टीम द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस
देहरादून। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 निधि रावत द्वारा बताया गया कि टीकाकरण खतरनाक बिमारियों के नियंत्रण और उन्मूलन करने के लिये एक सिद्व उपकरण है और अनुमान है कि यह प्रत्येक वर्ष 20 से 30 लाख मौतों को रोकने का कार्य करता है। सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर राष्ट्रीय टीकाकरण समय सारणी के अनुसार सभी टीकें निःशुल्क उपलब्ध हैं। अतः आमजनमानस से अपील की जाती है कि वें अपना व अपने बच्चों का ससमय टीकाकरण करवाने का कष्ट करें।
राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय जैन द्वारा अवगत कराया गया कि भारत एक यूनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम है। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा इस उपलब्धि को बनाये रखने में कड़ी मेहनत एवं लगन से कार्य किया जा रहा है। राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस 2023 के अवसर पर समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं लाभार्थियों को राष्ट्रीय टीकाकरण की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयीं।
इस अवसर पर हैल्थ पोस्ट खुड़बुड़ा में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 निधि रावत, जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी यज्ञदेव थपलियाल, जिला फील्ड सुपरवाईजर देवेंन्द्र पंवार, जिला कोल्ड चैन हैण्डलर्स विनोद बिष्ट, हैल्थ पोस्ट इंचार्ज श्रीमति निर्मला पाण्डे सहित स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।