उत्तरप्रदेश

जौनपुर में हुआ बड़ा हादसा, सड़क किनारे खड़े आठ लोगों को ट्रेलर ने रौंदा, छह की मौत

जौनपुर । तेज रफ्तार ट्रेलर ने आज जौनपुर में आठ लोगों को कुचल दिया। इससे छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हैं। दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रेलर को आग के हवाले कर दिया। इन लोगों ने सड़क पर जाम भी लगा दिया। जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र बयालसी डिग्री कालेज के पास बड़ा हादसा हुआ। खाली ट्रेलर ने वाराणसी-जौनपुर हाइवे के किनारे खड़े आठ लोगों को रौंद दिया। इसमें छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उधर हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रेलर को आग के हवाले कर दिया। इससे ट्रेलर के टायर में लगी आग से हुए विस्फोटक के चलते तीन दुकान भी जल गई।

जौनपुर की ओर से खाली ट्रेलर वाराणसी की तरफ जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेलर की गति तेज थी। जलालपुर चौराहे के समीप बयालसी डिग्री कालेज से सौ मीटर पहले ही चालक चलती गाड़ी से कूदकर फरार हो गया। इधर गाड़ी सौ मीटर आगे सड़क के किनारे खड़े सात लोगों को रौंदते हुए कुछ दूर जाकर रुक गई। इस हादसे के चलते छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ दूर पर खड़े एसओ जलालपुर ने शवों को कब्जे में लेकर घायल हुए जलालपुर निवासी संतोष (48) और शाहीपुर थाना जलालपुर निवासी मीरा देनी(55) को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

बताया जा रहा है कि फोर्स की कमी के चलते आक्रोशित लोगों ने ट्रेलर में आग लगा दी। इससे ट्रेलर टायरों में आग लगने से विस्फोटक हुआ और 20 मीटर दूर नास्ते की दुकान, जूता चप्पल और एक चाय पान की दुकान में आग लग गई। घन्टे भर बाद पहुँचे फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। वहीं एसडीएम केराकत मंगलेश दुबे सहित कई थाने की फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई है। साथ गई जिला अस्पताल पर भी एक दरोगा सहित चार सिपाहियों को तैनात कर दिया गया है। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है।

यह है मरने वालों की सूची 

अजय (50) निवासी नेवादा थाना जलालपुर

मुन्ना कन्नौजिया (22) निवासी शाहीपुर जलालपुर

रज्जुदेवी (50) निवासी अइली चोलापुर वाराणसी

तन्नू (8) पुत्री उमेश कन्नौजिया निवासी कटरा मुंगराबादशाहपुर

फूल चंद्र (45) निवासी सिरकोनी

अनवर (60) निवासी बीबनमउ जलालपुर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button