Uttarakhand

डीएम की अध्यक्षता में हुआ जनता दरबार, 17 शिकायतें आईं

टिहरी । जनता दरबार कार्यक्रम जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस मौके पर लगभग 17 शिकायतें, अनुरोध पत्र दर्ज किये गए, जो अतिक्रमण, पेयजल समस्या, पेयजल लाइन पर अवैध कनेक्शन, छात्रवृत्ति, भूमि भवन का बंटवारा, नगरपालिका परिषद चम्बा में विभिन्न समस्याएं, अवैध खनन पर चालान केस, सोलर प्लांट में बिजली कनेक्शन लगाने, पुत्री विवाह हेतु आर्थिक सहायता, वसूली, सड़क पर पानी भरने से मकान को खतरा आदि से संबंधित थी। जिलाधिकारी ने सभी प्रकरणों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर त्वरित नियमानुसार जांच एवं आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिये।
जनता दरबार कार्यक्रम में ग्राम ग्वाड़ के ग्रामवासियों द्वारा शिकायत की गई कि वर्ष 2019-20 में बुढोगी मोटर मार्ग निर्माण में ग्वाड़ तोक पर राजवीर सिंह की भूमि थी, जिसका मुआवजा लोनिवि चम्बा द्वारा संबंधित को दे दिया गया है, परन्तु उनके द्वारा मुआवजा न मिलने की बात कहकर गांव के मुख्य मार्ग पर अवैध कब्जा कर गांव से आने-जाने का आम रास्ताध्पेयजल लाईन को जे.सी.बी मशीन द्वारा क्षतिग्रस्त कर अवरूद्ध कर दिया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम टिहरी को प्रकरण की जांच कर अवगत कराने के निर्देश दिये। प्रधान ग्राम पंचायत बागी बबीता ने ग्राम सभा बागी बमुण्ड के बांज का सैंण एवं साडमू नामे तोक में पेयजल की किल्लत, प्रधान अटल आदर्श ग्राम पंचायत पलास राजमती देवी, समस्त ग्रामवासी ग्राम पलास साडमू, रा.इ.का. नागनी एवं प्रा.वि.नागनी वि.स. चम्बा ने कुजाखरी से साडमू पलास पेयजल लाइन पर अवैध कनेक्शन एवं पाइप लाइन ध्वस्त करने की शिकायत की गई, इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिये। आशीष गौड़ ग्राम बंगसील टिहरी गढ़वाल ने छात्रवृति दिये जाने का अनुरोध किया गया, प्रकरण को जिला समाज कल्याण अधिकारी को प्रेषित करते हुए तत्काल आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिये गये। बचन सिंह ग्राम कोठी तल्ली पटट्ी मखलोगी तहसील टिहरी ने भाई व अपनी भूमि व भवन का बर्तनों सहित बंटवारा करवाने का अनुरोध किया गया, प्रकरण को एसडीएम टिहरी को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। इसी प्रकार अन्य प्रकरण नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किये गये। इस मौके पर एडीएम रामजी शरण शर्मा, पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, सीएमओ डॉ. संजय जैन, सीईओ एलएम चमोला, सीएओ अभिलाषा भट्ट, जीएम डीआईसी महेश प्रकाश, डीएचओ प्रमोद कुमार त्यागी, एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा, डीएसओ अरूण वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी साक्षी शर्मा, अधि.अभि. जल संस्थान सतीश नौटियाल, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button