PoliticsUttarakhand

जनसम्पर्क सरकार और आमजन से जुड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैः नरेश बंसल

देहरादून। 21 अप्रैल राष्ट्रीय जन सम्पर्क दिवस के अवसर पर पब्लिक रिलेशन सोसाइटी आॅफ इण्डिया द्वारा एक राष्ट्रीय स्तरीय आॅनलाईन वेबीनार का आयोजन किया जिसमंे के मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड के  नरेश बंसलराज्यसभा सांसद और विशिष्ट अतिथि डाॅसरमन सिंह निदेशक एम्स भोपाल थे। कार्यक्रम के शुभारम्भ राष्ट्रीय अध्यक्ष पी0आर0एस0आईके डॉ अजीत पाठक द्वारा देश में पी0आर0एस0आईद्वारा चलाये जा रहे विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दीउन्होने इस कोविड काल में भी किसी तरह  कार्यक्रम के बारे पी0आर0एस0आईके विभिन्न चैप्टर द्वारा जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डाॅसरमन सिंह निदेशक एम्स भोपाल ने कहाॅ कि कोरोना की दूसरी वेव पहली वेव से अधिक संक्रामक है। इससे बचने के लिए सभी के द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का निष्ठा से पालन आवश्यक है। सोशियल डिस्टेंसिंगउचित तरह से माॅस्क लगाना तथा जल्दी से जल्दी टीका लगवाना ही कोरोना के खतरे से बचायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा जनसम्पर्क किसी भी राष्ट्र के विकास में एक अहम कडी है आज सरकारों जनहित की विभिन्न योजनाये बना जा रही है अगर कुशल जनसम्पर्क रणनीति अपनायी जाये तो सरकार अपने उद्देश्य को पूरा करेगी और आमजनों को लाभ होगा आज जनसम्पर्क क्षेत्र में भी विभिन्न प्रकार के चुनौतियां आ रही हैएक कुशल जनसम्पर्क कार्य योजना इन चुनौतिया को आसानी से पार पाया जा सकता है। इस अवसर पब्लिक रिलेशन सोसाइटी आॅफ इण्डियादेहरादून  अमित पोखरियालअनील सतीसचिव के अलावा विशाखापट्नमअहमदाबादशिमलाजयपुरनागपुरभुवनेश्वर कोलकाता गुवाहाटीभापोलनई दिल्लीचेन्नईहैदराबाद सहित विभिन्न चैप्टरों के अध्यक्ष तथा सचिव द्वारा प्रतिभाग किया गया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button