AdministrationHealthNews UpdateUttarakhand
जनपद में डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश चौहान ने देखीं व्यवस्थाएं
देहरादून। जनपद में डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही जिला स्तरीय टीम एवं मजिस्ट्रेट को जनपद अवस्थित चिकित्सालय एवं लैब का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखने के भी निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में आज अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश चौहान ने महन्त इन्दिरेश हॉस्पिटल ब्लड बैंक व पैथोलॉजी लैब, आरना पैथोलॉजी लैब, मेडिप्लस हॉस्पिटल, सिद्धीविनायक हॉस्पिटल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखी तथा चिकित्सकों कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डेंगू कन्ट्रोलरूम शुरू होने से आज सांय 07 बजे तक कुल 857 कॉल प्राप्त हुई जिनमें से 849 का समाधान किया गया है, जिनमें बैड हेतु 46, चिकित्सक परामर्श हेतु 100, प्लेटलेटस हेतु 355 उक्त सभी का समाधान कर लिया गया है फॉगिंग हेतु 350 काल प्राप्त हुई है, जिनमें से 342 का समाधान किया गया है शेष पर कार्यवाही गतिमान है।