News UpdateUttarakhand

राष्ट्रीय खेलः एमडीडीए उपाध्यक्ष ने लिया प्राधिकरण की तैयारियों का जायजा

देहरादून। उत्तराखंड में होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों के दृष्टिगत बुधवार को एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम से लेकर एयरपोर्ट तक प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे सौन्दर्यकरण के कार्यों का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेलों को देखते हुए तेजी से सभी सौन्दर्यकरण के कार्य पूरे किए जाएं।
एमडीडीरए उपाध्यक्ष आज दोपहर में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुँचे जहां से उन्होंने विभिन्न स्थानों पर चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उपाध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन प्रदेश एवं देहरादूनवासियों के लिए बहुत गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि पूर्व में जी-20 एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान भी प्राधिकरण द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर सौन्दर्यकरण सहित उत्तराखंड की संस्कृति से संबंधित कलाकृतियों को विभिन्न स्थानों पर उकेरा गया था। उपाध्यक्ष महोदय ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के दृष्टिगत भी हमें उसी प्रकार से कार्य करने हैं ताकि देशभर से आने वाले खिलाड़ी उत्तराखंड की राज्य की पारंपरिक संस्कृति से भी परिचित हो सकें।

Related Articles

Back to top button