National

जम्मू कश्मीर के नेताओं ने पी0एम0 मोदी से की मुलाकात

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के 24 नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की है। जम्मू कश्मीर के इन नेताओं की मुलाकात पीएम मोदी के आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर हुई है। मुलाकात के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद रहे।

      पीएम से मुलाकात पर ‘जम्मू एंड कश्मीर’ अपनी पार्टी के नेता अल्ताफ बुखारी ने कहा है कि किसी भी तरह के डिमोग्रफिक बदलाव नहीं किए जाएंगे। वे बात पर कायम रहने वाले शख्स हैं। उनका दिल जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए धड़कता है। उन्हें पता है कि जम्मू-कश्मीर के लोग क्या चाहते हैं। जब हमने उन्हें बताया कि हम पूरे देश की तरह कानून चाहते हैं तो उन्होंने इसकी प्रशंसा की।’ उन्‍होंने कहा कि पार्टी नई है, लोग वही हैं। हम पुराने खिदमतगार हैं। हमारे आने से किसी को खतरा नहीं हैं। एहतियातन हिरासत से सभी को रिहा करने का पीएम से हमने निवेदन किया है। कोई भी किसी लालच की वजह से किसी के साथ नहीं होता है। एक मकसद की वजह से यह जमात बनी है। ये लोगों की जमात है। उन्‍होंने कहा कि अनुच्‍छेद 370 का मामला सुप्रीम कोर्ट के सामने हैं। मुझे नहीं लगता कि उस पर बयान देना सही होगा। राजनीतिक पार्टियां कोर्ट गई हैं, इसे चुनौती दी गई है। केवल सुप्रीम कोर्ट या फिर पीएम और विपक्ष के बीच सहमति से ही यह दोबारा लागू हो सकता है। जम्मू-कश्मीर के नेताओं की पीएम से मुलाकात पर पीएमओ ने कहा है कि प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए समर्थन और अथक प्रयास के लिए पीएम को धन्यवाद कहा। क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की बहाली के प्रयास के लिए प्रतिनिधमंडल ने सरकार, सुरक्षा एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर के लोगों को धन्यवाद कहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button