जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बल के जवानों ने मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बल के जवानों ने मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ कुलगाम के गुड्डर इलाके में हुई। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों का ऑपरेशन अभी भी जारी है। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना, सीआरपीएफ और पुलिस के जवान संयुक्त रूप से आतंकियों से लोहा ले रहे हैं। हाल के दिनों में आतंकियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में इसे बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में इजाफा हुआ है। आतंकी आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। कश्मीर में बीते दस दिनों में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर पांच बार हमला किया है। हालांकि सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के कारण कोई बड़ी घटना नहीं होने पा रही है। यही कारण है कि पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के आकाओं की छटपटाहट बढ़ गई है। पाकिस्तानी फौज भी आतंकियों की घुसपैठ कराने के मकसद से आए दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है।
हाल ही में थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाने ने एलओसी का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा बलों से आतंकियों के खिलाफ सख्ती से पेश आने के निर्देश जारी किए थे। सेना प्रमुख ने पाकिस्तान पर भी करारा हमला बोलते हुए कहा था कि एक ओर जहां भारत और दुनिया कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं तो दूसरी ओर पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ कराने में व्यस्त है। उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना कोरोना संकट के बीच सीमा पर मुस्तैदी से मोर्चा संभाले हुए है। हाल ही में सेना ने पाकिस्तानी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए दुधनियाल इलाके में आतंकियों के लॉन्चिंग पैड तबाह कर दिए थे। यही नहीं सेना ने केरन सेक्टर में एक अप्रैल को घुसपैठ की कोशिश कर रहे पांच आतंकियों को भी मौत के घाट उतार दिया था। थलसेना प्रमुख ने भी जवानों को दुश्मन की नापाक हरकतों का करारा जवाब देने का निर्देश दिया है।