Uttarakhand

जल संरक्षण एवं संवर्धन में लोगों की भागीदारी को लेकर नोडल अधिकारियों की हुई बैठक

देहरादून। मुख्य विकास अधिकारी जीएस रावत की अध्यक्षता में एनआईसी सभागार में जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री के संदेश को स्थानीय स्तर तक लोगों तक पहुंचाने और संबंधित विभागों और नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों  को  जल के सदुपयोग के संबंध में लोगों को जागरूक करने हेतु नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों और सम्बधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने जल संरक्षण व संवर्धन हेतु जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर नियुक्त किए गए सेक्टर प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी जिन्हे जो न्याय पंचायत आवंटित की गई है के अंतर्गत आने वाली प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी के समन्वय से जल संरक्षण व संवर्धन तथा पानी के सदुपयोग के माननीय प्रधानमंत्री के जन-जागरूकता वाली सामग्री को 22 जून 2019 को ग्राम पंचायत की खुली बैठक में वितरित करेंगे और लोगों के बीच पढ़कर सुनाएंगे। इसके पश्चात सभी ग्रामवासियों को उनके ग्राम पंचायतों में पड़ने वाले पौराणिक धारा ,नौला, जल स्रोतों की सफाई व पुनर्जीवन के कार्य संपादित करवाएंगे, साथ ही लोगों को जल के अनावश्यक दुरुपयोग को रोकने, उसका सदुपयोग करने और पानी की हर एक बूंद का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने हेतु लोगों को व्यापक रूप से जागरूक करेंगें साथ ही पानी के संरक्षण व संवर्धन तथा स्रोतों के पुनर्जीवन के लिए स्थानीय दशा के अनुकूल आवश्यकतानुसार प्रस्ताव भी तैयार करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि वन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, जलागम, पंचायती राज, कृषि विभाग, उद्यान, जल संस्थान, पेयजल, सिंचाई, लघु सिंचाई हेडपंप इत्यादि सभी संबंधित विभाग के अधिकारी व कार्मिक भी संबंधित ग्राम पंचायत में यदि उनके विभाग से  जल संरक्षण व संवर्धन से संबंधित योजना प्रस्तावित है  तो वे भी ग्राम पंचायत की बैठक में उपस्थित रहकर निर्माणाधीन योजना के संबंध में आवश्यक जानकारी देंगे वह कार्रवाई करेंगे।  इस दौरान जिला विकास अधिकारी प्रदीप पांडेय ने कहा कि ग्राम पंचायतों में किए गए श्रमदान बैठकों इत्यादि के उच्च गुणवत्ता के फोटोग्राफ भारत सरकार की वेबसाइट पर अपलोड करने हेतु व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को न्याय पंचायत स्तर पर पुरस्कृत करने का प्रावधान भी किया जा सकता है। उन्होंने अवगत कराया है कि जनपद में विकास खंड वार विभिन्न न्याय  पंचायत स्तर पर 40 नोडल अधिकारी जिलाधिकारी द्वारा नामित किए गए हैं जो लोगों को जल संरक्षण व संवर्धन के प्रति जागरूक करेंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीर सिंह बुदियाल व प्रशासन रामजी शरण शर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, अधिशासी अभियंता लो.नि.वि एस चैहान सहित जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा विभिन्न न्याय  पंचायतों में नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button