जब-जब देश व समाज में अधर्म बढ़ा है तब-तब संकट आया हैः-स्वामी व्यासानंद महाराज जी
हरिद्वार। लगभग एक महीने से चले आ रहे संतमत सतसंग एवं ध्यान शिविर का समापन आज हो गया है। आपको बताते चले कि विश्व स्तरीय संतमत सतसंग समिति द्वारा सतसंग एवं ध्यान का यह शिविर लगभग एक माह से यानि 1 अप्रेल 2021 से 30 अप्रेल 2021 तक लगातार चलता आ रहा था जिसका आज समापन समारोह किया गया। समारोह में करोना की गाईड लाईन का पालन करते हुए श्रद्धालुओं ने शिरकत की जिसमें सभी ने संतमत सतसंग समिति के संस्थापक पूज्य स्वामी व्यासानंद महाराज जी का आर्शिवाद प्राप्त किया और प्रसाद रूप में भोजन ग्रहण किया। इस मौके पर एस0डी0 न्यूज के संवाददाता को भी समिति के संस्थापक पूज्य स्वामी व्यासानंद महाराज जी का आर्शिवाद लेने का अवसर प्राप्त हुआ। साथ ही संरल स्वभाव वाले महाराज जी ने एस0डी0न्यूज के संवाददाता बालेश गुप्ता से वार्ता भी की और उन्होंने बताया कि किस प्रकार योग साधना व उच्च विचारों से हर मुसीबत का सामना किया जा सकता है इसी कड़ी में समिति के महासचिव सूरतसिंह नेगी जी ने हमारे संवाददाता को बताया कि शिविर पिछले एक माह से निर्विध्न रूप से चलता आ रहा है चूंकि आज इसका समापन दिवस है इसलिये काफी श्रद्धालू महाराजी से आर्शिवाद लेने भी दूर दूर से आये हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में कहां कहां पर महाराजी द्वारा सतसंग व ध्यान शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें दो सतसंग व ध्यान शिविर तो एक एक माह तक चलेंगे। चूंकि करोना अभी अपने चरम पर है ऐसे में हम सभी को सरकार द्वारा गाईड लाईनों का प्रयोग करना चाहिये और ऐसे करके एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज अदा करना चाहिये। हमारे संवाददाता द्वारा महाराज जी व समिति के महासचिव से वार्तालाप को सुनने व देखने के लिये नीचे वीडियों पर क्लिक करेंः-