News UpdateUttarakhand

आईडब्ल्यूजी की बैठक में परियोजनाओं में गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचा निवेश संकेतक लागू करने के तरीकों पर हुई चर्चा

नरेंद्रनगर/देहरादून। भारतीय जी20 प्रेसीडेंसी के तहत तीसरी जी 20 इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक के दूसरे दिन, तीन सत्र आयोजित किए गए, जिसमें प्रतिनिधियों ने बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचा निवेश संकेतक लागू करने के तरीकों पर चर्चा की। सत्र में समावेशी शहरों के समर्थकों पर चर्चा और जी20 देशों में बुनियादी ढांचे के बजट आवंटन का विश्लेषण भी शामिल था। प्रतिनिधियों ने गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए भारतीय प्रेसीडेंसी को धन्यवाद दिया और कार्य क्षेत्रों में सार्थक प्रगति हासिल करने के लिए प्रेसीडेंसी के प्रयासों को स्वीकार किया।
बैठक को “भारत को एमआरओ हब बनाने पर गोलमेज सम्मेलन” द्वारा भी पूरक बनाया गया, जिसमें रखरखाव, मरम्मत और संचालन क्षेत्र में भारत की अनूठी पेशकशों को रेखांकित किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय प्रेसीडेंसी द्वारा नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस साइड इवेंट ने विमानन क्षेत्र में निजी क्षेत्र, उद्योग निकायों और सार्वजनिक क्षेत्र को अनुभवों को साझा करने और भारत द्वारा समग्र रूप से विमानन क्षेत्र में पेश किए जाने वाले अवसरों को प्रस्तुत करने के लिए एक रणनीतिक मंच प्रदान किया। प्रेसीडेंसी ने प्रतिनिधियों के अनुभव के लिए सुबह में एक “योग रिट्रीट” का भी आयोजन किया था। प्रतिनिधियों के बीच टीम वर्क और सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतिनिधियों को एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच के लिए भी आमंत्रित किया गया था। भारतीय जी-20 प्रेसीडेंसी के तहत तीसरी जी-20 इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक के दूसरे दिन बैठक के बाद मंगलवार को सांय पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (पी.टी.सी.) नरेंद्रनगर तिहरी गढ़वाल में प्रतिनिधियों के बीच टीम वर्क और सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया।
जिला प्रशासन के नेतृत्व में जिला क्रीड़ा विभाग टिहरी गढ़वाल द्वारा आयोजित जी-20 प्रतिनिधियों के रॉयल इलेवन और पैंथर्स इलेवन के बीच 8-8 ओवर का एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया। रॉयल इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 55 रन बनाए। पैंथर इलेवन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच यूएस के ओमर को दिया गया, उन्होंने 26 रन बनाए। इस मौके पर संयुक्त सचिव डीईए सोलेमान आरोकीराज, एडीएम के.के. मिश्र, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम घनसाली, जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव पोरी, डीईओ बेसिक वी.के. ढौडियाल सहित डीईए के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button