आप का उत्तराखंड में खाता भी खुलना मुश्किलः धीरेंद्र प्रताप
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने आप पार्टी के प्रभारी द्वारा की गई इस घोषणा को सूखी लफ्फाजी कहा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि 30 नवंबर तक राज्य में आप पार्टी अपने तमाम 70 विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के नामों के घोषणा कर देगी।
धीरेंद्र प्रताप ने आप पार्टी के प्रभारी के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आप पार्टी के राज्य में 12 बीघे में कहीं दाने नजर नहीं आते तब भी जिस तरह कि वह घोषणाएं करने में लगे हैं आज राज्य की जनता में मजाक का विषय बनी हुई है। प्रताप ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की लहर चल रही है और श्री यशपाल आर्य और उनके पुत्र संजीव आर्य के कांग्रेस में में आने के बाद भाजपा मुख्यालय में एक तरह से सन्नाटा छा गया है ।
उन्होंने कहा यह भाजप ही थी जिसने राज्य बनने की शुरुआत में टीपीएस रावत की पार्टी बदलवा कर राज्य में आया राम गया राम की राजनीति की बुनियाद रखी और इस काम को उन्होंने हाल में 3 विधायकों के दल बदल के साथ जारी रखा. उन्होंने कहा कि उन्हें यह समझना चाहिए कि कांग्रेस जनता के पास एकमात्र विकल्प के रूप में मौजूद है और यही कारण है भाजपा ने दल बदल की प्रक्रिया पिछले 1 महीने में शुरुआत की।
उन्हीं की पार्टी में रह रहे नेताओं ने इस बात को गलत समझा और लोकतंत्र की आवाज दबाने वाली इस पार्टी में मुखर होकर यशपाल आर्य और संजीव आर्य जैसे नेता पार्टी से बाहर आए। उन्होंने कहा कि भाजपा को अब भी अपनी हद में रहना चाहिए और अगर उसने फिर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की यह सौदा भाजपा को महंगा पड़ सकता है। धीरेंद्र प्रताप ने राज्य की जनता को दशहरे की त्यौहार की बधाई देते हुए कहा कि भाजपा रूपी रावण का राज्य में धीरे-धीरे अंत हो रहा है और निश्चय ही जल्द ही लोग महसूस करेंगे की कांग्रेस की जीत हुई है और भाजपा को अपने कर्मों की सजा मिल चुकी है।