इस हास्पिटल में पिछले लाॅक डाउन के समय से कोई डाक्टर,नर्स नहीं आयी, ज्यादातर लटके रहते है तालेः-ग्रामवासी द्वारा समोली
देहरादून। कल दिनांक-07.05.2021 को S.D.News की ओर से एक बार फिर मैं और मेरी टीम रायपुर चौक से मालदेवता और फिर वहां से रायपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गांव द्वारा समोली पहुँचे। चूंकि हमें द्वारा समोली गांव वासियों की समस्याओं को कवरेज करने के लिए जाना था लेकिन हमने रास्ते में आने वाले प्राकतिक वाटरफॉल जिसका पानी आर0ओ0 को भी फेल करता है, प्राचीन शिव मंदिर होते हुए अंत मे उस हॉस्पिटल तक पहुंच गए जो कि पिछले साल से लगभग बन्द पड़ा है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हैल्थ एवं वैलनेस सेंटर, उपकेंद्र द्वारा समोली रायपुर, जिसके बोर्ड पर साफ साफ लिखा है कि यहां प्रसव सेवायें 24 घण्टे उपलब्ध है। लेकिन गांव वालों का कहना है कि यह हॉस्पिटल पिछले लॉक डाऊन के समय से बंद है, अब यहां न कोई डॉक्टर है, न कोई नर्स या अन्य स्टाफ और आप वीडियो में देख सकते हो कि किस प्रकार उक्त हॉस्पिटल में ताले लटके हुए हैं। गांव वालों का कहना है कि यहां कभी कभी स्टाफ का कोई आदमी आता है लेकिन डाक्टर या नर्स नहीं आते और ज्यादातर यहां ताले ही लटके रहते हैं। ऐसे में यदि किसी की तबियत खराब हो जाती है तो उसको यहां से लगभग 15-16 किमी0 दूर रायपुर के हॉस्पिटल में जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। चूंकि इस वक्त सभी जगह कोरोना संक्रमण फैला हुआ है ऐसे में तो यह और भी जरूरी हो जाता है कि इस हॉस्पिटल को सरकार जल्द से जल्द खुलवाए ताकि गांव वासियों को समय पर उपचार मिल सके। इस विषय पर हमने यहां के पूर्व ग्राम प्रधान सूरतसिंह नेगी जी से बात की और अन्य ग्रामीणों से भी बात की जिनका यही कहना था कि या हॉस्पिटल पिछले लोक डाउन के समय से बंद पड़ा है, गांव में कोई प्राइवेट डॉक्टर भी नही है ऐसे में अगर किसी की तबियत बिगड़ जाती है तो ग्रामवासियों को बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसलिए सभी ग्रामवासी एस0डी0 न्यूज वैब चैनल के माध्यम से सरकार, प्रशासन से यह मांग करते है कि इस हॉस्पिटल को जल्द से जल्द खुलवाने व यहां डॉक्टर इत्यादि की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।