National

इस बार महिला स्वाट टीम के भरोसे होगी मोदी सुरक्षा की जिम्मेदारी

नई दिल्ली । इस बार दिल्ली में लाल किला पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान आतंकी हमले का खतरा कहीं ज्यादा है। खुफिया एजेंसियों ने भी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान फिदायीन हमले की पुख्ता सूचना दी है। ऐसे में लाल किले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा की कमान देश की पहली विशेष महिला स्वाट टीम संभालेगी। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की महिला स्वाट टीम का उद्घाटन किया।ये देश की पहली महिला स्वाट टीम है। महिला स्वाट टीम के गठन और प्रशिक्षण के बाद इन्हें पहली बार स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले तैनात किया जा रहा है। इन महिला कमांडो को देशी-विदेशी विशेषज्ञों द्वारा 15 महीने का कड़ा प्रशिक्षण दिया गया है। ये पहला मौका है जब खुले आसमान के नीचे और लाखों की भीड़ की मौजूदगी में होने वाले स्वतंत्रता दिवस जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए महिला स्वाट टीम को तैनात किया जा रहा है। इस दौरान ये महिला कमांडो कई तरह के अत्याधुनिक हथियारों से लैस होंगी।

अंधेरे में भी दुश्मन की पहचान कर उसे खत्म करने की ट्रेनिंग  स्वाट कमांडो ट्रेनिंग बेहद कठिन होती है। यह फोर्स किसी भी स्थिति में दुश्मन का खात्मा करने की ताकत रखती है। इन्हें हवा, पानी और जंगल में ऑपरेशन को अंजाम देने में महारथ हासिल है। इन्हें अंधेरे में भी दुश्मन की पहचान कर उसे खत्म करने की ट्रेनिंग दी जाती है। आतंकी और नक्सली ऑपरेशन का काम इस टीम को दिया जाता है। 2008 में हुए मुंबई हमले के बाद भारत में स्वैट टीम बनाने की जरूरत महसूस हुई थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस को यह काम सौंपा गया।

विदेशों में पहले से है महिला स्वाट टीम भारत में भले ही महिला स्वाट टीम का ये पहला दस्ता हो, लेकिन दुनिया के कई देशों में महिला स्वाट टीम काफी समय से कार्यरत हैं। इन्हें दुर्गम जगहों और खतरनाक मिशन में शामिल किया जाता है। विदेशों में महिला स्वाट टीम को भी पुरुष स्वाट टीम की तरह उनके साथ संयुक्त ऑपरेशन में तैनात किया जाता है। इन्हें तेज रफ्तार वाहनों के साथ खतरनाक हथियारों और उपकरणों से भी लैस किया जाता है। भारत में पहली महिला स्वाट टीम बनाने का आइडिया दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने दिया था। उन्होंने आतंकी हमलों और बंधक को छुड़ाने के लिए विशेष तौर पर महिला स्वाट टीम की आवश्यकता पर जोर दिया था। वर्ष 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमलों के बाद देश में स्वाट टीम के गठन की जरूरत महसूस की गई।

हर स्थिति से निपटने में माहिर है महिला स्वाट टीम  देश की पहली महिला स्वाट टीम को देशी-विदेशी प्रशिक्षकों द्वारा 12 महीनों की सख्त कमांडों ट्रेनिंग और फिर 3 महीने की विशेषज्ञ स्वाट ट्रेनिंग दी गई है। इस दौरान इन्हें 24 घंटे या उससे भी ज्यादा देर तक चलने वाले ऑपरेशन की ट्रेनिंग दी गई है। मालूम हो कि पुरुष कमांडो को भी केवल 12 महीने की ही ट्रेनिंग दी जाती है। इन्हें 3 महीने की विशेषज्ञ स्वाट ट्रेनिंग अलग से दी गई है। महिला स्वाट टीम को 12 महीने की कमांडो ट्रेनिंग झारौदा कलां और स्वैट ट्रेनिंग एनएसजी के मानेसर स्थित सेंटर पर दी गई है।

कई तरह की युद्ध कला में माहिर है ये दस्ता इन महिला कमांडो को निहत्थे मुकाबला करने, घात लगाकर प्रतिघात (हमला) करने, जंगल ऑपरेशन, अर्बन ऑपरेशन, फायरिंग, कई तरीके के हथियारों का प्रयोग करने, किसी भी तरह की बहुमंजिला इमारतों पर चढ़ने और होटल, कमरे, डीटीसी बस या मेट्रो जैसी जगहों पर बंधक बनाए गए लोगों को सुरक्षित छुड़ाने आदि का विशेषज्ञ प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही ये दस्ता बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने और वीवीआईपी सुरक्षा में भी माहिर है। हाथों से लड़ाई करने के लिए इन्हें विशेष तौर पर इजारयली सेना द्वारा इजाद किए गए मार्शल आर्ट फार्म कर्व मागा का प्रशिक्षण दिया गया है। इसके अलावा इन्हें आतंकियों द्वारा विस्फोटक में इस्तेमाल किए जाने वाले आइइडी की पहचान करने और उससे निपटने का भी प्रशिक्षण दिया गया है। ये स्वाट टीम को विशेष तौर पर मौके पर पहुंचने के बाद महज 10 मिनट के अंदर अपनी योजना और घटनास्थल का नक्शा आदि बनाकर ऑपरेशन शुरू करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

पूर्वोत्तर की 36 महिला कांस्टेबल शामिल हैं स्वाट टीम में  पहली महिला स्वाट टीम में 36 महिला सदस्य हैं और ये सभी पूर्वोत्तर के राज्यों की है। इनमें से सबसे ज्यादा 13 महिला कमांडो असम, 5 अरुणाचल प्रदेश, 5 मणिपुर, 5 सिक्किम, 4 मेघालय, 2 नागालैंड, 1 मिजोरम और 1 त्रिपुरा की हैं। इस स्वाट टीम में एक टीम लीडर, दो रेकी अधिकारी, एक संचार विशेषज्ञ और दो शार्प शूटर शामिल हैं। इसके अलावा टीम में पूर्वोत्तर के इंस्ट्रक्टर को भी तैनात किया गया है, ताकि ऑपरेशन व प्रशिक्षण के दौरान भाषा की कोई दिक्कत न आए।

चार तरह के हथियार और 10 उपकरण से लैस है हर महिला कमांडो  इन महिला कमांडो को विशेष तौर पर एमपी-5 सबमशीन गन, एके-47 रायफल, जीलॉक-17 और जीलॉक-26 पिस्टल को चलाने का प्रशिक्षण देकर इन हथियारों से लैस किया गया है। इसके अलावा इन्हें हैंड ग्रेनेड किट, वायरलेस सेट, 20 मीटर नाइलॉन रस्सी, पेंसिल टॉर्च, बुलेटप्रूफ जैकेट, बुलेटप्रूफ हेल्मेट, कटर, कमांडो डैगर, स्पेशल नी और ऐल्बो पैड से भी लैस किया गया है।

सेंट्रल और साउथ दिल्ली में होगी तैनाती  बताया जा रहा है कि इस महिला स्वाट टीम को सेंट्रल और साउथ दिल्ली की रणनीतिक लोकेशन पर तैनात किया जाएगा। दरअसल खुफिया एजेंसियों ने इस बर स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान दिल्ली में फिदायीन आतंकी हमला होने की पुख्ता सूचना दी है। इस फिदायीन हमले में महिला आतंकवादियों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ये टीम ऐसे किसी हमले को न केवल पहचानने के लिए बल्कि उससे निपटने के लिए भी माहिर है। स्वाट टीम की ज्यादातर महिला कमांडो को एंटी टैरर वैन पराक्रम में तैनात किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button