News UpdateUttarakhand

सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग यूपी ने हर की पैड़ी व उसके आस-पास के क्षेत्र में साफ-सफाई अभियान चलाया

हरीद्वार। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उत्तर प्रदेष के नियन्त्रणाधीन जनपद हरिद्वार में स्थित उत्तरी खण्ड गंगा नहर, रुड़की के द्वारा दिनंाक 10.11.2023 को हरिद्वार में पतित पावन मॉ गंगा की हर की पौड़ी व उसके आस-पास के क्षेत्र में साफ-सफाई हेतु आहवाहन किया गया। जिसमें सिंचाई विभाग, उत्तर प्रदेष के लगभग 150-200 अधिकारियोध्कर्मचारियों द्वारा नगर निगम, हरिद्वार व गंगा सभा, हरिद्वार से समन्वय स्थापित कर आपसी सहयोग एवं श्रमदान के माध्यम से मॉ गंगा की साफ-सफाई के कार्य में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया गया। उत्तरी खण्ड गंगा नहर, रुड़की के अधिषासी अभियन्ता
श्री विकास त्यागी द्वारा अवगत कराया गया कि नहर बन्दी अवधि में विभाग द्वारा कराये जाने वाले कार्यो के अतिरिक्त कुछ कार्य जो मषीनो द्वारा सम्पादित नही कराये जा सकते थे उन्हे श्रमदान के माध्यम से कराये जाने की एक सार्थक पहल की गई है जिससे जनमानस एवं श्रद्वालुओ में मॉ गंगा के प्रति श्रद्वाभाव के साथ-साथ उसकी साफ-सफाई की तरफ ध्यान आकर्षित करने तथा मॉ गंगा की पवित्रता बनाये रखने एवं साफ-सफाई के प्रति एक सकरातमक सन्देष जा सके तथा सफाई के दौरान गंगा से निकलने वाले अपषिष्टध्कूड़ा करकट आदि के निस्तारण पर विषेष ध्यान दिया गया। जिसे हेतु निकलने वाले कूड़े करकट को नगर निगम द्वारा शीघ्रतापूर्वक गंगा क्षेत्र के बाहर निस्तारित करने हेतु ले जाया गया। मॉ गंगा की साफ-सफाई के इस पावन अभियान में सर्व श्री विकास त्यागी, अधिषासी अभियन्ता, श्री अनिल कुमार निमेष, अनुज बंसल, अजय जैन, सन्दीप जैन एवं उमेष कुमार षर्मा सहायक अभियन्ता, श्री मुनेष कुमार, उपराजस्व अधिकारी, श्री हरीष प्रसाद, अतुल कुमार, राजकुमार सागर, राजेन्द्र कुमार, बिष्णुदत्त धीमान जूनियर इंजीनियर, श्री अमित बंसल, प्रषासनिक अधिकारी, रजनीष कुमार गुप्ता, प्रवीण यादव, विनित सैनी, अमित रोहिला, विषाल त्यागी, शादाब, पंकज पाल, सन्दीप, देवेष, मनोज सैनी एवं नगर निगम, हरिद्वार के श्री अषोक कुमार, सफाई नायक एवं गंगा सभा के पदाधिकारियों द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुये अभियान को सफल बनाया।

Related Articles

Back to top button