Sports

IPL 2018 का रंगारंग आगाज, वानखेड़े स्टेडियम की शाम को बॉलीवुड सितारों ने रंगीन बनाया

नई दिल्ली, जेएनएन। आइपीएल के 11वें सीजन की रंगारंग शुरुआत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुई। इस कार्यक्रम में आइपीएल चेयरमैच राजीव शुक्ला के अलावा विनोद राय, डायना इडुल्जी, अमिताभ चौधरी और अनिरुद्ध चौधरी मौजूद थे। लगभग एक घंटे तक चले इस ओपनिंग सेरेमनी में रितिक रोशन, वरुण धवन, तमन्ना भाटिया, जैकलीन और प्रभुदेवा ने कमाल की परफॉर्मेंस दी। कार्यक्रम की शुरुआत वॉलीवुड के युवा एक्टर वरुण धवन के डांस के साथ हुई। वरुण ने गणपति बप्पा मोरया, चलती है क्या नौ से बारह, बद्री की दुल्हनिया, तम्मा-तम्मा लोगे जैसे बॉलीवुड नंबर्स पर गजब के मूव्स दिखाए और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। वरुण के परफॉर्मेंस के तुरंत बाद बॉलीवुड के किंग ऑफ डांस प्रभुदेवा स्टेज पर आए। काले ड्रेस और ब्लैक चश्मे में प्रभू ने उर्वसी-उर्वसी गीत पर अपने कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रभूदेवा के परफार्मेंट से के दौरान वरुण ने उनके साथ स्टेज शेयर किया और फिर मुकाबला-मुकाबला गीत पर दोनों का डांस एक साथ देखने को मिला। वरुण धवन और प्रभूदेवा के कार्यक्रम के बाद आइपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा स्टेज पर IPL 2018 का कप लेकर आए। उन्होंने कहा कि हमने जो भी प्रदर्शन किया उसमें फैंस का सबसे बड़ा योगदान रहा। उन्होंने कहा कि हम इस टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ करना चाहते हैं साथ ही हमारी नजर चौथे आइपीएल खिताब पर है। इसके बाद बाहुबली फेम अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की मैदान में एंट्री हुई। गुलाबी ड्रेस में तमन्ना गजब ढ़ा रही थीं। बॉलीवुड के हिट नंबर्स ‘बाजे-धुन छम-छम’ के अलावा उन्होंने तमिल गीतों पर भी गजब का नृत्य पेश किया। तमन्ना के बाद दर्शकों का दिल जीतने के लिए स्टेज पर किंग ऑफ पॉप मीका सिंह आए। उन्होंने दमादम मस्त कलंदर, आज की पार्टी मेरी तरफ से, हवा-हवा ऐ हवा, जुम्मे की रात है जैसे अपने हिट गीतों पर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मीका के गीतों का खुमार दर्शकों के मन से उतरा भी नहीं था कि जैकलीन ने मैदान में एंट्री ली। उन्होंने अपनी ही फिल्म का एक गीत सौ तरह के रोग ले लूं, ईश्क का मर्ज क्या है गीत पर अपने कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने डिस्को-डिस्को बोले सारी रात सजना, उंची है बिल्डिंग-लिफ्ट भी बंद है, एक-दो-तीन जैसे धमाकेदार गीत पर गजब की प्रस्तुति दी। ओपनिंग सेरेमनी के आखिरी में रितिक रोशन ने स्टेज पर आकर माहौल को और गर्म कर दिया। ब्लैक ड्रेस में गजब ढ़ा रहे रितिक ने गजब के डांस मूव्स दिखाए। अपने परफार्मेंस की शुरुआत उन्होंने अपनी फिल्म के गीत धूम मचा ले धूम से की। इसके बाद उन्होंने सैनोरीटा, एक पल का जीना जैसे गीत पर क्रिकेट फैंस के उत्साह को और कई गुणा बढ़ा दिया। रितिक के कार्यक्रम से बाद स्टेज पर वरुण, रितिक, मीका, तमन्ना और प्रभुदेवा को बुलाया गया। मीका ने बेस्ट VS बेस्ट गाकर सबमें एक नई उत्साह भर दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button