News UpdateUttarakhand
संघ व जिला सहकारी बैंक के भवनों के निर्माण के लिए शीघ्र ही कार्यदायी संस्था नामित करने के दिए निर्देश
देहरादून। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में विधानसभा के सभा कक्ष में सहकारिता विभाग के अंतर्गत निर्माण कार्यों को किये जाने के संबंध में कार्यदायी संस्था तय किये जाने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सहकारी तराई विकास संघ, उत्तराखंड आवास एव निर्माण सहकारी संघ, निबंधक सहित तमाम अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार द्वार निर्धारित मानकों के अनुरूप कृषि उत्पादन मंडी निर्माण समिति, राज्य अवस्थापना निगम व ग्रामीण निर्माण विभाग को ही बजट के अनुरूप कार्यदायी संस्था नामित किया जायेगा। बैठक में राज्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने रूद्रपुर में सहकारी आवास संघ, तराई विकास संघ व जिला सहकारी बैंक के भवनों के निर्माण के लिए शीघ्र ही कार्यदायी संस्था नामित करने की कार्रवाही सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इसके अलावा देहरादून व अन्य जनपदों में भी सहकारी बैंक व समितियों के भवन निर्माण हेतु शीघ्र डीपीआर तैयार कर कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। बैठक में अध्यक्ष, सहकारी तराई विकास संघ गोपाल बोरा , अध्यक्ष उत्तराखंड आवास एवं निर्माण सहकारी संघ उपेन्द्र चैधरी, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक ऊधमसिंह नगर नरेंद्र सिंह मानस, रजिस्ट्रार सहकारिता वी.एम. मिश्रा, अपर निबंधक ए.डी. शुक्ला, उपनिबंधक एम.पी. त्रिपाठी, महाप्रबंधक डीसीबी ऊधमसिंह नगर मनोहर सिंह भंडारी, मान सिंह, साकेत शाही, नीरज बेलवाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।