News UpdateUttarakhand

ग्रामीण क्षेत्रों में टीमें बढ़ाकर सैम्पलिंग कायों में तेजी लाने के दिए निर्देश

देहरादून। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में टीमें बढाकर सैम्पलिंग कायों में तेजी लाने को कहा तथा निर्देश दिए कि जिन गावों में सक्रमित व्यक्ति चिन्हित हो रहे हैं ऐसे गांवों के समीप के गावों में सैम्पलिंग तथा सर्विलांस कार्यों में तेजी लाई जाए, जिससे संक्रमण को अन्य क्षेत्रों में फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि शिकायत प्राप्त हो रही है कई संगठनों द्वारा स्वयं से दवाईयां वितरण की जा रही हैं। इस पर उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए यदि कोई संगठन किसी क्षेत्र में दवाईयां बांटता है तो पहले इसकी अनुमति मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर लें ताकि प्रशासन के पास सूचना रहे की किन क्षेत्रों में कौन सी दवाईयां बाटी गयी हैं।
यदि कोई व्यक्ति संगठन बिना अनुमति प्राप्त किए दवाईयां बांटते हैं तो सम्बन्धित के विरूद्ध निर्धारित प्राविधानों के अनुसार कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को कहा कि समस्त ड्रग इंस्पैक्टरों को निर्देशित किया जाए कि यदि कोई मेडिकल स्टोर किसी व्यक्ति को बिना चिकित्सक के परामर्श पर्चे के बैगर जुखाम, सर्दी, खांसी, बुखार की दवाई देते हैं तो सम्बन्धित व्यक्ति का नाम, पूर्ण पता एवं मोबाईल नम्बर अंकित करें तथा प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करें, यदि कोई मेडिकल स्टोर सूचना नही देता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को आशा कर्यकर्तियों को आक्सीमीटर, थर्मामीटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि शिकायत प्राप्त हो रही हैं किसी-किसी स्थान पर सैम्पल प्राप्त करते समय लैब्स द्वारा सैम्पल देने वाले व्यक्तियों को होमआयशोलेशन किट उपलब्ध नही कराई जा रही है, उन्होंने कहा समस्त लैब्स को निर्देशित किया जाए कि सैम्पल प्राप्त करते समय सम्बन्धित व्यक्ति को अनिवार्यरूप से होम आयशोलेशन किट उपलब्ध करा दी जाए तथा ऐसा ना करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही भी की जाए। उन्होंने विभिन्न चिकित्सालयों हेतु नामित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त चिकित्सालयों में सिटी स्कैन, उपचार एवं अन्य स्वास्थ्य गतिविधियों की रेट लिस्ट रिसैम्पसन पर चस्पा करवाई जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को डेथ आॅडिट कराते हुए एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सैम्पलिंग बढाने तथा कन्टेंमेंट जोन प्रभावी सर्विलांस कार्य सम्पादित किए जाए तथा सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, ग्राम पंचायतों में  निरन्तर सेनिटाइजेशन करवाने के साथ ही शमशानघाट एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में भी नियमित सेनिटाइजेशन करवाया जाए।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित केहरी गांव ठाकुरपुर रोड, तहसील विकासनगर क्षेत्रान्र्तगत  स्थित मौजा डूमेट तथा तहसील त्यूणी क्षेत्रान्तर्गत गा्रम मैन्द्रथ खेड़ा सिटी में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
बैठक में अवगत कराया गया कि चकराता के बिन्दार गांव, कौना गांव, त्यूणी में मैन्दरथ, चात्रा, हनोल, विकासनगर में लांघरा, एटनबाग, सहसपुर में हरिपुर,पालवा, डोईवाला में कोठारी मौहल्ला जौलीग्रान्ट, बड़ोवाला, भानियावाला, छिद्दरवाला तथा ऋषिकेश में रायवाला, खदरी में एन्टीजन सैम्पल प्राप्त किए गए, जिनमें चकराता में 317 से 08 पाॅजिटिव, त्यूणी में 157 में 08 पाॅजिटिव, विकासनगर में 150 में 18 पाजिटिव, सहसपुर में 59 में से 14 पाजिटिव, डोईवाला में 211 में से 02 पाॅजिटिव व्यक्ति चिहिन्त हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button