अति संवेदनशील, संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित करने के दिए निर्देश
हरिद्वार। जिला पंचायत चुनाव सकुशल संपन्न कराने को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान राज्य निर्वाचन आयुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव को लेकर मशीनरी पूरी तरह से चौकस रहे। उन्होंने निर्वाचक नामावली के साथ-साथ नामांकन की पूरी तरह से तैयारी करने की बात कही। कहा कि चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराना पहली प्राथमिकता है। लिहाजा अति संवेदनशील, संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित करते हुए चौकसी बरती जाएं। उसी लिहाज से सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी होने जरूरी है। उन्होंने कहा कि संवेदनशील मतदान केंद्रों का जिले के शीर्ष अफसर जिलाधिकारी, एसएसपी निरीक्षण करें। उन्होंने निर्वाचन संबंधी प्रपत्रों का मुद्रण, निर्वाचन सामग्री, मतदान किट की व्यवस्था, मत पेटिकाओं की उपलब्धता, निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी, विभिन्न प्रभारी अधिकारी, मतदान, मतगणना कार्मिकों तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करने के निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय, डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पीएल शाह, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचस्थानी) आरआर थपलियाल, आईओ एनआइसी यशपाल समेत अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।