News UpdateUttarakhand

नदी नालों की सफाई समय पर करने के दिए निर्देश

देहरादून। जनपद में वर्षा ऋतु के दृष्टिगत आवश्यक सेवाओं की समुचित व्यवस्था किये जाने के संबंध में जिलाधिकारी सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार में बैठक लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देेश दिये।
जिलाधिकारी ने नगर निगम, नगर निकाय, ग्रामीण क्षेत्रांे में वर्षाऋतु के दौरान जलभराव न हो इसके लिए नगर निगम, नगर निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नदी नालों की सफाई कार्य ससमय कर लिया जाए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था हेतु जिला पंचायतीराज अधिकारी को कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश सहित समस्त नगर निकायों को सिंगलयूज प्लास्टिक के विरूद्ध प्रभावी अभियान चलाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, जिला पंचायती राज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, जिला पंचायत देहरादून से गणेश कुमार भट्ट, सहित नगर निगम देहरादून, नगर निकास विकासनगर, हरर्बटपुर, सेलाकुई, डोईवाला मसूरी के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button