भारतीय अटल सेना ने बांटे कंबल, लगाया वैक्सीनेशन कैम्प
देहरादून। भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी उत्तराखंड द्वारा अटल सेवा सप्ताह के अंतर्गत 20 दिसंबर को 2 प्रोजेक्ट किये गए। जिसके तहत कांवली गाव में समाजसेवी जोगिंदर पुंडीर जी के सहयोग से 300 कम्बल जरूरतमंदो को बाटे गए। इस भीषण ठंड में कम्बल लेकर उनके चेहरे की मुस्कान से दिल खुश हो गया।
इस अवसर पर जोगिंदर पुंडीर भाई, उनके साथी, प्रेम नगर अध्यक्ष, रमा गोयल, बबीता गुप्ता, सुधा, राखी गुप्ता एवम् सुमन जैन उपस्थित रहे। वहीं सहारनपुर चौक स्तिथ पृथ्वीनाथ मंदिर में कोविशिल्ड एवम् कोवैक्साइन की पहली ओर दूसरी डोज लगाने का कैंप लगाया गया। इसमें 65 लोगो को कॉविशिल्ड की दूसरी डोज लगाई गई एवम् 17 लोगो को कोवेक्साइन की पहली डोज लगाई गई। इस अवसर पर संरक्षक कमलेश अग्रवाल जी, रमा गोयल, आलोक गोयल, अनिल गोयल, गोविन्द वाधवा, विकास कुमार, प्रवीण शर्मा, प्रिया गुलाटी, बबीता गुप्ता, अमिता गोयल, पुष्पा भल्ला, सुमन जैन, भक्ति कपूर, आदि सदस्य उपस्थित रहे। मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला रमा गोयल ने बताया कि 25 दिसम्बर तक इसी तरह से सेवा कार्य चलते रहेंगे।