विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में किया गया योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास
देहरादून। सरकार के 5 साल, ‘नये इरादे-युवा सरकार’ कार्यक्रम का आयोजन राज्य के समस्त 70 विधानसभाओं में आयोजित किए गए जिसके तहत प्रदेश की समस्त विधानसभाओं में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास संबंधित क्षेत्र के विधायकों/मंत्रियों द्वारा किया गया। प्रदेश भर के आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा क्षेत्र खटीमा उधमसिंह नगर से सजीव प्रसारण के माध्यम से समस्त विधानसभाओं में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस को संबोधित किया।
सरकार के 5 साल, ‘नये इरादे-युवा सरकार’ कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद की 10 विधानसभाओं में विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास संबंधित विधानसभा के विधायक एवं मंत्री व स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा किया गया। मसूरी विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत धनराशि लगभग 1490.41 लाख की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास मंत्री/ स्थानीय विधायक गणेश जोशी की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। वहीं विधानसभा धर्मपुर क्षेत्रान्तर्गत धनराशि लगभग 3161.90 लाख की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास स्थानीय विधायक विनोद चमोली की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। विधानसभा ऋषिकेश में धनराशि लगभग 2605.02 लाख की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास माननीय विधानसभा अध्यक्ष/स्थानीय विधायक प्रेम चन्द्र अग्रवाल की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। विधानसभा डोईवाला में धनराशि लगभग 380.39 लाख की विभिन्न योजानाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री/स्थानीय विधायक त्रिवेन्द्र सिंह रावत की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। विधानसभा रायपुर के अन्तर्गत धनराशि लगभग 5620 लाख़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास स्थानीय विधायक उमेश शर्मा काऊ की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। राजपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत धनराशि लगभग 2365.28 लाख की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास स्थानीय विधायक खजान दास की गरिमामेय उपस्थिति में किया गया। विधानसभा सहसपुर में स्थानीय विधायक सहदेव सिंह पुण्डीर की गरिमामय उपस्थिति में लगभग 300 करोड़ की 86 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। जबकि
विधानसभा चकराता में जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान व ब्लॉक प्रमुख मठोर सिंह चौहान, विकासनगर विधानसभा में स्थानीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष शांति जुवाटा एवं ब्लॉक प्रमुख सरदार सिंह तथा देहरादून कैंट विधानसभा में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किए गए। उपरोक्त कार्यक्रमों में केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न विकास लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों को चौक व सहायता राशि वितरित की। उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया। इन कार्यक्रम में कई रेखीय विभाग द्वारा स्टॉल स्थापित कर जनमानस को लाभान्वित किया। जनपद के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित “विकल्प रहित संकल्प नये इरादे युवा सरकार” बुकलेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार, सीडीओ नितिका खण्डेलवाल, अपर जिलाधिकारी के.के मिश्रा उपजिलाधिकारी/संयुक्त मजिस्ट्रेट मनीष कुमार, अपूर्वा पाण्डेय नगर मजिस्ट्रेट कुशुम चौहान, उपजिलाधिकारी रविन्द्र जुवांठा, सौरभ असवाल, युक्ता मिश्र, विनोद कुमार, नरेश चन्द्र दुर्गापाल, सहित संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि, आम जनमानस, उपस्थित थे।