देहरादून जिले में 4 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया
देहरादून। नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित आंशिक चमन विहार लेन नम्बर-05, नयागांव विजयपुर हाथीबड़काला वार्ड नम्बर-02-14 बीघा, न्यू कैन्ट रोड शक्ति कालोनी निकट आईसीआईसीआई बैंक, मसूरी क्षेत्रान्तर्गत स्थित आईटीएम लण्डौर कैन्ट में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त 4 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित लोअर नेहरूग्राम देवाशीष एन्कलेव कालोनी, प्रताप रोड़ भारूवालाग्रान्ट, 19/2 लेन नम्बर-02 तेगबहादुर रोड, जी-20 रेसकोर्स, सी-57 नेहरू कालोनी, 576 सी टपकेश्वर कालोनी गढी, अपर नेहरूग्राम डांडी रामपुर, राजेश्वरनगर फेस-05(पीएनबी बैंक के पीछे)सहस्त्रधारा रोड़, तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम माजरीग्रान्ट वार्ड नम्बर-11 (पाल मौहल्ला), वार्ड नम्बर-12 राजीव नगर क्षेत्री मौहल्ला खत्ता रोड़ में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त 10 क्षेत्रों का 14 दिवसों के अन्तर्गत एक्टिव संर्विलासं किया गया। इस दौरान किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस कोविड-19 के लक्षण नही पाये गये। मुख्य चिकित्साधिकारी की सस्तुति पर उक्त कन्टेंनमेंट क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।