News UpdateUttarakhand

उत्तराखण्ड कांग्रेस के नेताओं की राष्ट्रीय नेताओं के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे की अध्यक्षता तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन के.सी. वेणुगोपाल एवं प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव की उपस्थिति में हुई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, सहप्रभारी दीपिका पाण्डेय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन, पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, विधायक राजेन्द्र भण्डारी, पूर्व मंत्री गोविन्द सिंह कुंजवाल, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापडी, विधायक गोपाल राणा, पूर्व मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत, मनीष खण्डूरी, गोदावरी थापली, नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा आदि उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित बैठक में पार्टी संगठन की मजबूती के साथ ही राज्य में चलाये जाने वाले आगामी कार्यक्रमों एवं लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई तथा केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा वरिष्ठ नेताओं से सुझाव मांगे गये।
बैठक के उपरान्त पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि प्रदेश में होने वाले आगामी कार्यक्रमों के रोड़मैप पर चर्चा के साथ ही अग्निवीर योजना, दलितों के उत्पीड़न, अंकिता भण्डारी हत्याकांड में वीआईपी के नाम का खुलासा न होने तथा त्यारों के बेनकाब न होने, नौजवानों के लगातार बढ़ रहे पलायन जैसे जनहित के मुद्दों पर चर्चा हुई तथा इन मुद्दों को पदयात्रा के माध्यम से जनता तक लेजाने तथा जनता से सीधा संवाद स्थापित करने पर चर्चा हुई। करन माहरा ने कहा कि अग्निवीर योजना से सबसे अधिक उत्तराखण्ड के नौजवान हुए हैं क्योंकि उत्तराखंड, कुमाऊं और गढ़वाल रेजीमेंट का घर है। वहां का हर जवान फौज में जाना चाहता है परन्तु अग्निवीर योजना से उनके सपनों को नुकसान हुआ है। इसके विरोध में हम पूरे राज्य में पदयात्रा निकालेंगे। इस यात्रा में राहुल गांधी जी भी शामिल होंगे। यात्रा का जल्द ही इसका रोडमैप तैयार होगा। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड राज्य आज नई चुनौतियों से झूझ रहा है। राज्य में हमारे नेता व कार्यकर्ता एक प्रबल विपक्ष की भूमिका निभा कर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि उत्तराखंड में सब लोग मिलजुल कर रहें, और राज्य को प्रगति की ओर ले जाएँ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का संगठन समाज के कमजोर लोगों की आवाज निरंतर उठा रहा है। वर्तमान में हमारा कर्तव्य उत्तराखंड में आई दैवीय आपदा, बाढ़ व भूस्खलन के संकट में जनता की मदद करना है और सरकारी तंत्र से मदद दिलवाना है। प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव ने कहा कि आज कंाग्रेस मुख्यालय में हुई बैठक में आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर उत्तराखंड के नेताओं के साथ विस्तार से चर्चा हुई। इस बैठक में प्रदेश में चलने वाले आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई। राज्य के वरिष्ठ नेताओं से जो सुझाव हमें मिले हैं, केन्द्रीय नेतृत्व उन्हें लागू करने का काम करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button