सड़कों के सुधारीकरण के संबंध में दिये गये जरूरी दिशा निर्देश
देहरादून। शिक्षामंत्री भारत सरकार द्वारा वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्मय से जनपद देहरादून तथा हरिद्वार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (18 जनवरी से 17 फरवरी 2021) की शपथ दिलाई तथा इस दौरान दोनों जनपदों से सड़क दुर्घटनाओं का विवरण तथा विभिन्न विभागों द्वारा सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में किए गए तथा किए जा रहे कार्यों का विवरण प्राप्त करते हुए सुधारीकरण के जरूरी दिशा निर्देश दिए।
केन्द्रीय मंत्री ने दोनों जनपदों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग इत्यादि फ्रन्टलाईन विभागों के साथ ही शिक्षा विभाग, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास इत्यादि सहयोगी विभाग सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करेंगे तथा इस सम्बन्ध में वित्त विभाग अथवा समन्वय से सम्बन्धित जिस भी स्तर पर कोई डीपीआरध्प्रस्ताव यदि किसी कारण से लम्बित हो तो उसे शीघ्रता से चलायमान करेंगे। इसके लिए उन्होंने एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग तथा परिवहन विभाग, के विभागाध्यक्षों के साथ ही जिलाधिकारियों को भी व्यक्तिगत रूप से संज्ञान लेते हुए विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण कराते हुए सड़क सुरक्षा के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। केन्द्रीय मत्रंी ने निर्माण दायी संस्थाओं को निर्माण कार्यों की प्रगति में तेजी के साथ ही सम्बन्धित जनपदों में जिलाधिकारियों तथा परिवहन आयुक्त को भी स्वयं भी और अधीनस्थ सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को भी लगातार औचक निरीक्षण करते हुए दुर्घटनाआंे पर अंकुश लगाने को कहा। उन्होंने हरिद्वार से देहरादून आईएसबीटी के बीच में विभिन्न स्थानों पर तथा शहरों के बीच यातायात की गतिशीलत में बाधक अवरोधों की पहचान करते हुए उसे तत्काल दूर करने तथा कालसी-चकराता-त्यूनी लाखामण्डल जैसे पहाड़ी क्षेत्रों के लिए अलग से यातायात प्लान और कड़ाई से यातायात नियमों का अनुपालन करवाने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान एनआईसी सभागार में देहरादून में विधायक उमेश शर्मा, जिलाधिकारी देहरादून डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र सिंह रावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।