News UpdateUttarakhand

तीन स्थानों पर अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त, एक व्यवसायिक निर्माण भी किया गया सील

देहरादून। प्राधिकरण उपाध्यक्ष के निर्देशों पर शहर में अवैध निर्माणों पर प्रभावी रोक लगाने हेतु निरंतर रूप से कार्रवाई की जा रही है। आज प्राधिकरण की टीमों ने शहर में तीन स्थानों पर अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त करने के साथ ही एक प्रकरण में व्यावसायिक निर्माण को सील भी किया गया। एमडीडीए उपाध्यक्ष वंशीधर तिवारी ने कहा कि अवैध प्लॉटिंग एवं अवैध निर्माणों को लेकर बिल्कुल भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को अवैध निर्माण की शिकायत पर तत्काल एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं।
चकराता रोड पर यमुना कॉलोनी के नजदीक अवैध रूप से कमर्शियल निर्माण कर लिया गया था। आज संयुक्त सचिव के द्वारा जारी सीलिंग आदेशों क्रम में उक्त अवैध निर्माण को सहायक अभियंता राजेन्द्र बहुगुणा, अवर अभियंता प्रिंस एवं सुपरवाइजर लीलाधर जोशी की मौजूदगी में सील किया गया। इसके अतिरिक्त, राजावाला डाकपत्थर में विशाल शर्मा ने चार बीघा भूमि में बगैर ले-आउट पास कराये प्लॉटिंग कर ली थी, जिसे ध्वस्त करा दिया गया। इसी तरह, केसरबाग बाबूगढ़ विकासनगर में राजेन्द्र ने छह बीघा में अवैध प्लॉटिंग की थी, जिसका भी ध्वस्तीकरण आज कराया गया। केसरबाग, बाबूगढ़, विकासनगर में ही धीरेंद्र ने 8 बीघा जमीन में अवैध प्लॉटिंग कर ली थी, उक्त को भी ध्वस्त कराया गया। टीम में सहायक अभियंता प्रमोद कुमार मेहरा, अवर अभियंता जितेंद्र मौर्य व सुपरवाइजर अमरलाल भट्ट शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button